
कॉमेडी से लेकर कोर्टरूम ड्रामा तक, इस हफ्ते OTT पर मिलेगा मनोरंजन का बढ़िया डोज
क्या है खबर?
हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए अक्टूबर का यह हफ्ता भी खास होने वाला है।
खासकर वेब सीरीज की राह देख रहे दर्शकों की तो मौज होने वाली है।
OTT के पिटारे में आपके लिए तमाम ऐसी सीरीज और फिल्में हैं, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा।
आइए जानते हैं अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में कौन-कौन सी वेब सीरीज आपके बीच आ रही हैं।
#1
'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स सीजन 3'
हिंदी वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो अब आखिरकार खत्म होने वाला है। 18 अक्टूबर से यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।
बॉलीवुड सितारों की पत्नियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती इस सीरीज में नीलम कोठारी, महीप कपूर, भावना पांडे और रिद्दिमा कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
इसके अलावा सैफ अली खान, गौरी खान और करण जौहर इस सीरीज में कैमियो करते दिखेंगे।
#2
'1000 बेबीज'
नीना गुप्ता हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा हैं। अब वह जल्द ही अलग अवतार में दर्शकों की रूह कंपाने आ रही हैं।
उनकी मलयालम वेब सीरीज '1000 बेबीज' 18 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसमें नीना एक रहस्यमयी बूढ़ी औरत का किरदार निभा रही हैं, जो घने जंगल के बीच अकेले रहती हैं, जिसका नाम सारा है।
यह सीरीज मलयालम भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
#3
'रीता सान्याल'
'द केरल स्टोरी' से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री अदा शर्मा इस हफ्ते एक नई सीरीज 'रीता सान्याल' लेकर आ रही हैं।
यह एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें अदा लीड रोल में हैं। यह सीरीज अमित खान के लोकप्रिय क्राइम उपन्यास पर आधारित है। इसकी कहानी एक निडर और दमदार वकील रीता सान्याल की है, जो कानून की दुनिया के दलदल में अपना रास्ता बना रही है।
यह सीरीज 14 अक्टूबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।
#4
'द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग'
'द प्रदीप्स ऑफ पिट्सबर्ग' अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय परिवार की कहानी है। इस दिल छू लेने वाली कहानी में कॉमेडी भी है। यह सीरीज एमी नामांकन पा चुके निर्माता विजल पटेल के निजी अनुभवों से प्रेरित है।
सीरीज अपने नाम के मुताबिक ही प्रदीप परिवार और उनके 3 बच्चों के बारे में है, जो पिट्सबर्ग में अपने नए घर में रहने जाते हैं।
यह सीरीज 17 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आई है।
जानकारी
'खोसला का घोसला'
अनुपम खेर और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'खोसला का घोसला' फिर से बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। यह फिल्म मूल रूप से 2006 में रिलीज हुई थी। अब यह 18 अक्टूबर को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।