भारत में भी रिलीज होगा शो 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन', जानिए किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगा
लोकप्रिय अमेरिकी शो 'फ्रेंड्स' का स्पेशल एपिसोड 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' अब एक नए कलेवर के साथ दर्शकों के बीच आ रहा है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली। भारतीय दर्शकों के बीच दीवानगी को देखते हुए अब यह शो भारतीय दर्शकों के लिए भारतीय प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा। यह खबर जानकर भारतीय प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आइए जानते हैं इसे लेकर और क्या जानकारी मिली है।
ZEE5 पर दर्शकों के बीच आएगा शो
'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' को अब ZEE5 पर भी रिलीज किया जाएगा। ZEE5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने बताया, "हम 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' को भारतीय बाजार में लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो है।" उन्होंने कहा, "ZEE5 मनोरंजन का घर है, जहां हर क्षेत्र और भाषा के लोग शो का लुत्फ उठा सकेंगे। हम इस शो को भारतीय दर्शकों के लिए अपने मंच पर लाने के लिए उत्साहित हैं।"
20 मई को रिलीज हुआ था शो के स्पेशल एपिसोड का ट्रेलर
बता दें कि 'फ्रेंड्स रीयूनियन' का ट्रेलर 20 मई को रिलीज हुआ था। इसमें दिखाया गया था कि जेनिफर एनिस्टन (रशेल), मैट लेब्लांक (जॉय), कर्टनी कॉक्स (मोनिका), मैथ्यू पेरी (चेंडलर), डेविड स्विमर (रॉस) और लिसा कुद्रो (फोबी) को फिर से एक मंच पर लाया गया है। डेविड ट्रेलर में ग्रुप के साथ वैसे ही लाइटिंग राउंड खेल रहे थे, जो 'फ्रेंड्स' के दौरान रॉस, रशेल, चेंडलर, जोई और मोनिका के बीच अपार्टमेंट पाने की शर्त के लिए खेला गया था।
शो के खास एपिसोड में शिरकत करेंगे ये दिग्गज सितारे
इस खास एपिसोड का निर्देशन बेन विंस्टन ने किया है, जो HBO मैक्स पर 27 मई को प्रसारित होगा। इसे स्टेज 24 में ही फिल्माया गया है, जहां शो के 10 एपिसोड की शूटिंग हुई थी। ट्रेलर में भले ही छह दोस्त उम्रदराज दिखे हों, लेकिन जोश बिल्कुल वैसा ही है। रिपोर्ट के मुताबिक एपिसोड में लेडी गागा, जस्टिन बीबर, सिंडी क्रॉफोर्ड, लैरी हैंकिन, जेम्स माइकल टेलर, थॉमस लेनॉन, क्रिस्टिना पिकल्स और मलाला यूसुफजई भी नजर आएंगी।
90 के दशक का सुपरहिट शो है 'फ्रेंड्स'
90 के दशक का कॉमेडी शो 'फ्रेंड्स' दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय है। मार्टा कॉफमैन और डेविड क्रेन द्वारा निर्मित इस शो ने दर्शकों का 10 साल तक मनोरंजन किया था। 1994 में आए इसके पहले एपिसोड को बहुत पसंद किया गया था। शो को 2002 में प्राइम टाइम बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए एमी अवॉर्ड भी मिला था। शो की दीवानगी ऐसी है कि 2004 में इसका आखिरी एपिसोड आने के बाद भी लोग इसे OTT प्लेटफॉर्म पर देखते हैं।