'फ्रेंड्स' के 'गंथर' को चौथी स्टेज का कैंसर, बोले- यह मेरी जान लेकर छोड़ेगा
कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड जगत से कई बुरी खबरें सुनने को मिली हैं। अब खबर है कि हॉलीवुड एक्टर जेम्स माइकल टायलर कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने एक शो में यह खुलासा किया है। 'फ्रेंड्स' से लोगों के चहिते बने जेम्स की बीमारी की खबर सुन उनके प्रशंसकों को जोर का झटका लगा है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं जेम्स ने इस बारे में क्या कहा।
2018 में बीमारी का पता चला था- जेम्स
59 साल के जेम्स ने सोमवार को NBC टुडे में एक शो के दौरान कहा, "सितंबर, 2018 में मुझे पता चला था कि मैं एडवांस्ड प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हूं। मैं पिछले महीने अपनी खराब सेहत की वजह से 'फ्रेंड्स रियूनियन' से जूम पर जुड़ पाया था।" उन्होंने कहा, "मैं पहले मंच पर जाने वाला था। फिर मैंने तय किया कि जूम के जरिए ही उनसे मिलूंगा क्योंकि मैं उस वक्त किसी भी तरह की मायूसी नहीं लाना चाहता था।"
महामारी के दौरान बिगड़ गई जेम्स की सेहत
जेम्स ने बताया कि शो के निर्माताओं और एक्टर डेविड स्क्विमर (फ्रेंड्स में रॉस) को उनकी बीमारी के बारे में पता था। जेम्स ने कहा, "शुरुआती दिनों में ज्यादा कुछ खराब नहीं था। महामारी के दौरान इसने विकराल रूप ले लिया। यह हड्डियों मे फैलने लगा, जिससे कि मैं चलने में असमर्थ हो गया।" आगे जेम्स भावुक होते हुए बोले, "ये स्टेज फोर है, लेट स्टेज कैंसर, तो धीरे-धीरे यह मुझे ले ही जाएगा।"
यहां देखिए कैंसर का इलाज करा रहे जेम्स की तस्वीर
काश मैंने अपनी पत्नी की बात मान ली होती- जेम्स
जेम्स ने कहा, "मैंने अपनी पत्नी की बात मानी होती तो ये सब जल्द पकड़ में आता। वह अब तक इस जंग में मेरी सबसे बड़ी ताकत रही है। अगर मैं जल्दी टेस्ट करवाता तो आज यह नौबत ही ना आती।" उन्होंने कहा, "अगली बार जब आप सालाना बॉडी चेकअप के लिए जाएं तो अपने डॉक्टर को प्रोस्टेट स्पेसिफिक एंटीजन टेस्ट के लिए बोलें। समय से इस बीमारी का पता चल जाए तो इसका 99 प्रतिशत इलाज संभव है।"
पुरुषों में पाया जाने वाला सबसे कॉमन कैंसर है प्रोस्टेट कैंसर
मायो क्लिनिक के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में पाया जाने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। अमेरिका में दूसरी सबसे अधिक मौत की वजह प्रोस्टेट कैंसर है। कुछ प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ने की रफ्तार धीमी होती है, वहीं, कुछ की रफ्तार बहुत तेज होती है।
जेम्स को 'फ्रेंड्स' से मिली लोकप्रियता
जेम्स ने अपने एक्टिंग करियर में यूं तो 'जस्ट शूट मी' से लेकर 'स्क्रब्स' और 'सैबरीना, द टीनेज विच' तक कई धारावाहिकों में काम किया। 'द डिस्टर्बेंस एट डिनर' और 'फॉरेन कॉरस्पॉन्डेंट्स' जैसी कुछ फिल्मों में भी जेम्स ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन उन्हें पहचान टीवी सीरीज 'फ्रेंड्स' में गंथर की भूमिका से मिली। इसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। यही वजह है कि प्रशंसक उन्हें 'गंथर' नाम से जानते हैं।