
...तो क्या सच में प्रियंका चोपड़ा हैं प्रेग्नेंट, उनकी दोस्त का कमेंट कर रहा इशारा!
क्या है खबर?
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जब से कान्स में अपना डेब्यू किया है, तब से उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं।
फैन्स लगातार उनकी तस्वीरों पर पीसी के प्रेग्नेंट होने को लेकर कमेंट कर रहे हैं।
इसी बीच एक हॉलीवुड अभिनेत्री और पीसी की अच्छी दोस्त के एक कमेंट ने इन अटकलों को और मजबूत बना दिया है।
ये कमेंट अमेरिकन अभिनेत्री ओक्टेविया स्पेंसर ने किया है।
सोशल मीडिया
पीसी की दोस्त ने किया ये कमेंट
दरअसल, पीसी ने कान्स इवेंट के दौरान की अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर पर ओक्टेविया ने कमेंट कर लिखा, 'स्टनिंग मामाकिटा'।
जानकारी दे दें कि इसका मतलब इंग्लिश में 'हॉट मम्मी' होता है।
बता दें कि पीसी और ओक्टेविया अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों 'अ किड लाइक जेक' के प्रमोशनल इवेंट में साथ दिखीं थीं।
इस कमेंट के बाद लग रहा है कि पीसी की प्रेग्नेंसी की खबरें महज अफवाह नहीं हैं।
घोषणा
कान्स में पीसी के साथ पहुंचे निक
पीसी की दोस्त का ये कमेंट अफवाहों को सच कर रहा है। लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो पीसी और निक जोनास के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा।
बता दें कि निक ने भी पत्नी पीसी के साथ कान्स में शुक्रवार को एंट्री ली थी।
ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि ये कपल जल्द ही इस खबर को सार्वजनिक करने वाला हो।
सोशल मीडिया
पहले भी आ चुकी हैं प्रेग्नेंसी की खबरें
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीसी के प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं। इसके पहले न्यूयॉर्क फैशन वीक में पीसी पहुंची थीं। इवेंट से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं जिन्हें देखकर कहा जा रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं।
हालांकि, इस पर पीसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था।
इस पर प्रियंका की मां ने कहा था कि तस्वीरें गलत एंगल से ली गईं हैं जिसकी वजह से ऐसा लग रहा है।
वर्क फ्रंट
'द स्काई इज पिंक' में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो पीसी की हॉलीवुड फिल्म 'इजंट इट रोमांटिक' फ़रवरी में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को काफी पसंद किया था।
इसके बाद अब पीसी लंबे समय बाद बॉलीवुड में भी वापसी करने जा रही है।
उनकी आने वाली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम भी होंगी।
फिल्म को शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म मोटीवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी की कहानी पर आधारित है।