'हॉलीडे' के अभिनेता फ्रेडी दारुवाला के पिता कोरोना पॉजीटिव, BMC ने सील किया घर
क्या है खबर?
देशभर में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
वहीं फिल्मी सितारे भी इस लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद अब बॉलीवुड में भी कोरोना पहुंच गया है।
अब 'हॉलीडे' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता फ्रेडी दारुवाला के 67 वर्षीय पिता भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
फ्रेडी ने खुद इसकी पुष्टि की है।
पुष्टि
फ्रेडी ने खुद की खबरों की पुष्टि
फ्रेडी ने इस बारे में हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, "मेरे पिता को कुछ दिनों से बुखार और शरीर में दर्द जैसे मौसमी लक्षण थे। इसलिए हमने इस पर खास ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब तीन-चार दिन बाद भी वह ठीक नहीं हुए तो हमने उनका टेस्ट करवाया।"
फ्रेडी ने आगे बताया, "जब रिपोर्ट आई तो उसमें वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए। डॉक्टर्स ने हमें उन्हें घर में ही आइसोलेशन में रखने की सलाह दी है।"
चिंता
अपने 15 महीने के बेटे को लेकर चिंतिंत हैं फ्रेडी
फ्रेडी ने आगे कहा, "हॉस्पिटल में जगह की कमी है और हमें उन्हें होम आइलोशन में रखने में परेशानी नहीं है। क्योंकि हमारे घर में बहुत सारे कमरे हैं।"
फिलहाल फ्रेडी अपने 15 महीने के बेटे इवान की हेल्थ को चिंतित हैं।
बता दें कि BMC ने आकर हमारे घर के बाहर एक नोटिस लगा दिया है और उसे सील कर दिया।
उन्होंने पूरे घर को सेनिटाइज किया है ताकि सभी आसानी से आइसोलेशन में रह पाएं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं फ्रेडी
फ्रेडी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में देखा गया था।
इस फिल्म में उनके अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नांडिज, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखे थे।
इसके अलावा फ्रेडी 'कमांडो 2', 'हॉलीडे: अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' में नजर आ चुके हैं।
सभी फिल्मों में वह अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
अन्य सितारे
बॉलीवुड की ये हस्तियां भी रह चुकी हैं कोरोना पॉजीटिव
बॉलीवुड में सबसे सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजीटिव होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था।
उनके बाद फिल्म 'चेन्नई एक्सपेस' के प्रोड्यूसर करीम मोरानी और दोनों अभिनेत्री बेटियां शजा और जोया मोरानी भी कोरोना की चपेट में आए।
हालांकि, कुछ समय पहले ही ये सभी हस्तियां ठीक होकर अपने लौट चुकी हैं। लेकिन उन्हें घर आकर भी कुछ दिनों के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना पड़ा था।