दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं देबिना-गुरमीत, बेटी के जन्म के चार महीने बाद दी खुशखबरी
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की जोड़ी को टेलीविजन जगत में काफी पसंद किया जाता है। इस साल 3 अप्रैल को दोनों एक बेटी लियाना के माता-पिता बने थे। उस वक्त गुरमीत ने एक वीडियो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की थी। आज इस कपल ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, ये दोनों दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। बेटी के जन्म के चार महीने बाद उन्होंने गुड न्यूज शेयर की है।
देबिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
अभिनेत्री देबिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। देबिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ निर्णय ईश्वर की मर्जी से सही समय पर होते हैं और उन्हें कोई बदल नहीं सकता है। यह एक ऐसा ही आशीर्वाद है। कोई हमारी फैमिली को पूरा करने के लिए जल्द ही आ रहा है।' साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट के हैशटैग में बेबी नंबर 2 लिखा है।
यहां देखिए देबिना का इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया पर कपल को मिल रही हैं शुभकामनाएं
देबिना ने अपने पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ गुरमीत और उनकी बेटी नजर आ रही हैं। उन्होंने सोनोग्राफी की फोटो को शेयर करते हुए अपना उत्साह व्यक्त किया है। इस कपल को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं। टीवी अभिनेत्री तसनीम शेख ने अपने कमेंट में लिखा, 'यह वाकई अद्भुत खबर है... बधाई हो।' एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'देवी और गुरु को फिर से बधाई।'
2011 में गुरमीत-देबिना ने की थी शादी
गुरमीत-देबिना की पहली मुलाकात 'रामायण' के सेट पर हुई थी। इसमें गुरमीत ने राम का किरदार निभाया था और देबिना, माता सीता की भूमिका में थीं। दोनों को साथ काम करते-करते एक-दूसरे से प्यार हो गया था। उन्होंने परिवार को बिना बताए ही शादी कर ली थी, लेकिन कुछ सालों बाद परिवार की मौजूदगी में भी सात फेरे लिए। 15 फरवरी, 2011 को गुरमीत-देबिना ने शादी की थी। शादी के 11 साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बने थे।
ऐसा रहा गुरमीत और देबिना का करियर
गुरमीत और देबिना 'नच बलिए', 'पति पत्नी और वो' जैसे रियलिटी शोज में साथ दिख चुके हैं। देबिना ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की, लेकिन 'रामायण' में सीता के किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई। गुरमीत ने टीवी पर धारावाहिक 'गीत हुई सबसे पराई' से खूब लोकप्रियता बटोरी। इसमें उनके किरदार मान सिंह खुराना को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। गुरमीत 'झलक दिखला जा 5' के विजेता रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'खामोशियां' से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
आज ही मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने बेबी बंप शेयर करते हुए अपनी तस्वीर साझा की है। इस अभिनेत्री ने करण सिंह ग्रोवर से 2016 में शादी रचाई थी।