
मिया खलीफा ने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ की सगाई, बताया कैसे उन्होंने किया था प्रपोज
क्या है खबर?
पूरे विश्व में काफी लोकप्रिय रह चुकी पूर्व पॉर्नस्टार मिया खलीफा ने लाखों का दिल तोड़ते हुए अपने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सैंडबर्ग से हाल ही में सगाई कर ली है।
मिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है कि किस तरह से रॉबर्ट ने उन्हें शिकागो के एक आलीशान रेस्टोरेंट में रोमांटिक अंदाज़ से प्रपोज़ किया था।
मिया ने आगे बताया कि किस तरह से रॉबर्ट ने उनसे अप्रत्याशित सवाल पूछकर उनका मन जीत लिया था।
प्रपोजल
अँगूठी देखकर बेहोश हो गई थीं मिया
बता दें कि पोस्ट में मिया ने अपनी हीरे की अँगूठी को दिखाते हुए अपनी डेट की रात के कुछ ख़ास पलों को साझा किया।
मिया ने बताया कि वो ऐसा देखकर लगभग बेहोश हो गई थीं।
मिया ने कहा, "यह डिनर उसे अपना वीजा मिलने के लिए सेलिब्रेट करना था। रॉबर्ट ने पहले ही मेरे दिमाग में यह बात डाल दी थी कि उसे रेस्टोरेंट वाले प्रपोजल से नफरत है, इसलिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।"
अँगूठी
सूखी चीज़ों के बीच कटोरी में रखी हुई थी अँगूठी
पेशे से शेफ रॉबर्ट ने बताया कि उनकी चाहत थी कि उनकी गर्लफ्रेंड के पास याद करने के लिए एक रात हो। इसलिए उन्होंने उसे डिनर डेट पर प्रपोज करने का प्लान बनाया।
उन्होंने आगे बताया कि अँगूठी कटोरी में सूखी हुई चीज़ों के बीच में रखी हुई थी।
यह एक नई सर्विंग के रूप में सामने आई। मिया स्वाद लेने के लिए बहुत उत्सुक थी, इसलिए उसने अखाद्य सामग्रियों को भी खाना शुरू कर दिया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मिया खलीफा का इंस्टाग्राम पोस्ट
शादी
पहले एक बिज़नेसमैन से शादी कर चुकी हैं मिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिया की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2011 में अपने बचपन के प्रेमी से शादी की थी, जो एक बिज़नेसमैन थे।
यह शादी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाई। 2014 में यह जोड़ा उस समय अलग हो गई, जब मिया ने पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा।
बाद में 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया। मिया पिछले एक साल से रॉबर्ट को डेट कर रही थीं।
प्रसिद्धि
पॉर्न फिल्म में हिजाब पहनने की वजह से मिली प्रसिद्धि
मिया को 2014 में उस समय वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि मिली थी, जब उन्होंने एक पॉर्न फिल्म के दौरान हिजाब पहना था।
मिया की इस हरकत की वजह से उन्हें काफी आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था।
ख़ासतौर से खाड़ी देशों में 2015 में उनका जमकर विरोध हुआ और पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।
मिया इस समय सोशल मीडिया स्टार हैं, साथ में वह स्पोर्ट्स कमेंट्रेटर हैं।