भारतीय मूल के ये पांच निर्देशक बनाते हैं हॉलीवुड की फिल्में
भारत सदियों से कला के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। अगर फिल्मों की बात करें तो बॉलीवुड दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और यहां हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। हालांकि, बॉलीवुड में पहचान बनाना सबके लिए आसान नहीं है। यही वजह है कि कई भारतीय निर्देशक बाहर चले गए और वहीं फिल्में बनाने लगे। ऐसे में आज हम आपको भारतीय और भारतीय मूल के पांच निर्देशकों के बारे में बताएंगे, जो हॉलीवुड फिल्में बनाते हैं।
एम नाइट श्यामलन
मनोज नेल्लियट्टु श्यामलन यानी एम नाइट श्यामलन का जन्म केरल में हुआ था और वो एक भारतीय-अमेरिकी निर्देशक एवं अभिनेता हैं। श्यामलन हॉरर और सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 'द सिक्स्थ सेंस' श्यामलन द्वारा निर्देशित सबसे बेहतरीन हॉलीवुड फिल्म है, जो उनकी स्टाइल के बारे में अच्छे से बताती है। इसके अलावा श्यामलन ने 'स्प्लिट', 'अन्ब्रेकबल', 'ग्लास', 'साइन', 'द विजिट' और 'द विलेज' जैसी बेहतरीन थ्रिलर फिल्में निर्देशित की हैं।
तरसेम सिंह धंधवार
पंजाब के जालंधर में जन्मे तरसेम सिंह धंधवार एक भारतीय-अमेरिकी निर्देशक हैं। तरसेम ने कई मशहूर हॉलीवुड फिल्मों के साथ ही म्यूजिक वीडियोज और टीवी ऐड निर्देशित किए हैं। फिल्मों की बात करें तो तरसेम की सबसे चर्चित फिल्मों में 'मिरर मिरर' और 'इमॉर्टल्स' है। इन दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 20 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी। इसके अलावा तरसेम ने 'द फॉल', 'द सेल' और 'सेल्फ लेस' जैसी हॉलीवुड फिल्में भी निर्देशित की हैं।
आसिफ कपाड़िया
भारतीय मूल के आसिफ कपाड़िया का जन्म ब्रिटेन में हुआ था और वो वहीं रहते हैं। बता दें कि आसिफ ब्रिटेन के नामी-गिरामी निर्देशकों में से एक हैं। आसिफ लंबे समय से हॉलीवुड फिल्में और डॉक्यूमेंटरी बना रहे हैं। 'द शीप' और 'द वॉरीअर' उनके द्वारा निर्देशित बेहतरीन फिल्में हैं, जिन्हें कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड मिले हैं। इसके अलावा आसिफ ने 'एमी', 'डीएगो माराडोना', 'सेना', 'द नॉर्थ', 'द रिटर्न' और 'रोनाल्डो' जैसी फिल्में और डॉक्यूमेंटरी भी निर्देशित की हैं।
गुरिंदर चड्ढा
भारतीय मूल की गुरिंदर चड्ढा का जन्म नैरोबी में हुआ था, लेकिन अब वो ब्रिटेन में रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि गुरिंदर पहली ब्रिटिश एशियन महिला हैं, जो फुल लेंथ की फीचर फिल्म बनाती हैं। गुरिंदर की पहली फिल्म 'भाजी ऑन द बीच' थी, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मिले थे। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में बनाई। 'ब्लाइंडेड बाई द लाइट', 'विक्टरीज हाउस' और 'बेंड इट लाइक बेखम' उनके द्वारा निर्देशित कुछ बेहतरीन फिल्में हैं।
मीरा नायर
ओडिशा में जन्मी मीरा नायर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वर्तमान में मीरा अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहती हैं और अपने मीराबाई फिल्म्स नाम के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत फिल्में बनाती हैं। मीरा भारत के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं को अपनी फिल्मों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष रखती हैं। मीरा की बेहतरीन फिल्मों में 'सलाम बॉम्बे', 'मॉनसून वेडिंग' और 'कामसूत्र: अ टेल ऑफ लव' प्रमुख हैं।