ये हैं मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स को हिंदी में डब करने वाले डबिंग आर्टिस्ट
बचपन में हर किसी को कार्टून देखना पसंद होता है। हर किसी का कोई न कोई पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर होगा। टीवी पर आने वाले ज्यादातर कार्टून अब हिंदी में भी आते हैं, क्योंकि अब उन्हें हिंदी में डब किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर के पीछे आवाज किसकी होती है? आज हम आपको पांच ऐसे डबिंग आर्टिस्टों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मशहूर कार्टून कैरेक्टरों की हिंदी डबिंग करते हैं।
सोनल कौशल
'डोरेमॉन', 'छोटा भीम' और 'पॉवरपफ गर्ल्स' जैसे मशहूर कार्टून कैरेक्टरों के लिए अपनी आवाज देने वाली सोनल कौशल आज डबिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। सोनल की आवाज बच्चों को खूब पसंद आती है। सोनल मशहूर कार्टून सीरियल में आवाज देने के साथ ही एनिमेटेड फिल्मों के लिए भी डबिंग करती हैं। बता दें कि सोनल हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म 'टॉय स्टोरी 4', 'गैबी गैबी', 'वॉयलेट' और 'इंक्रेडिबल्स 2' के लिए हिंदी डबिंग कर चुकी हैं।
राजेश कावा
मशहूर कार्टून शो 'द बेब्लेड' में रे और 'निंजा हट्टोरी' में लियो की आवाज की डबिंग करने वाले राजेश कावा भी अपनी बेहतरीन हिंदी डबिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा राजेश ने कई हॉलीवुड फिल्मों जैसे 'डेडपूल' में दोपिंदर, 'कोको' में हेक्टर और 'बैटमैन वर्सेस सुपरमैन में लेक्स लूथर की भी हिंदी डबिंग की है। कार्टून कैरेक्टरों और हॉलीवुड फिल्मों की हिंदी डबिंग के अलावा राजेश तेलुगू फिल्मों की हिंदी डबिंग का भी काम करते हैं।
संजय केनी
टीवी पर आने वाला मशहूर कार्टून शो 'ऑगी एंड द कॉकरोचेस' बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका ओरिजिनल कार्टून शो बिना आवाज के आता है, लेकिन हिंदी वर्जन में आवाज आती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि संजय केनी ने इस कार्टून शो के सभी कैरेक्टरों के लिए अकेले आवाज दी है। संजय केनी एक मशहूर डबिंग और मिमिक्री कलाकार हैं। ये बॉलीवुड के कई अभिनेताओं की आवाज निकाल लेते हैं।
वैभव ठक्कर
कार्टून कैरेक्टरों की हिंदी डबिंग की बात हो और वैभव ठक्कर का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता है। वैभव ने कार्टून सीरीज 'टीन टाइटन गो' में रॉबिन, 'बेब्लेड' में टाइसन, 'बेन 10' में बेन और 'फिनीयस एंड फर्ब' में फिनीयस के हिंदी आवाज की डबिंग की है। इसके अलावा वैभव हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडरमैन' सीरीज में टॉम हॉलैंड के आवाज की हिंदी डबिंग के लिए मशहूर हैं। वैभव अपने मजाकिया अंदाज में डबिंग करने के लिए मशहूर हैं।
प्रसाद बरवे
मशहूर डबिंग आर्टिस्ट प्रसाद बरवे ने 'पोकमॉन' में ऐश, 'ड्रैगन बॉल जेड' में वेजिटा और वेजिटो, 'जॉनी टेस्ट' में बप्पी बप्पू और 'निंजा हट्टोरी' में अमारा के आवाज की हिंदी डबिंग की है। इसके अलावा प्रसाद ने कई मशहूर हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी हिंदी डबिंग की है। प्रसाद ने मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'एक्स-मेन', 'कुंग फू पांडा' सीरीज, 'फास्ट एंड फ्यूरियस' एनिमेटेड सीरीज और 'रिचि रिच' के लिए हिंदी डबिंग की है। इनकी डबिंग भी बच्चों को पसंद आती है।