Page Loader
बिना गॉडफादर के उत्तर प्रदेश के इन कलाकारों ने बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान

बिना गॉडफादर के उत्तर प्रदेश के इन कलाकारों ने बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान

Jan 14, 2021
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में पहचान बनाना बाहरी लोगों के लिए आसान नहीं है। अक्सर बॉलीवुड में बाहरी लोगों को मौका नहीं मिलता है, लेकिन जिसमें प्रतिभा होती है उसे कोई रोक नहीं पाता है। बॉलीवुड में देश के कोने-कोने के कलाकार काम करते हैं। कई कलाकार उत्तर से हैं तो कुछ दक्षिण से भी हैं। ऐसे में आज हम आपको उत्तर प्रदेश के पांच ऐसे कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।

#1

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन फैंस के बीच "छोरा गंगा किनारे वाला" नाम से भी मशहूर हैं। जानकारी के अनुसार, अमिताभ का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में हुआ था, लेकिन उनका पैतृक घर प्रतापगढ़ में है। अमिताभ के ऊपर किसी गॉडफादर का हाथ नहीं था, इसलिए उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, मौका मिलने के बाद अमिताभ ने बॉलीवुड में अपने काम से अपनी पहचान बना ही ली।

#2

नसीरुद्दीन शाह

मेथड एक्टिंग में माहिर बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह भले ही वर्तमान में मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनकी जड़ें उत्तर प्रदेश से हैं। जानकारी के अनुसार, नसीरूद्दीन शाह उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं और उन्हें भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। शुरुआती दिनों में नसीरूद्दीन ने कभी हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते हैं। आज नसीरूद्दीन को 'मासूम' और 'इश्किया' जैसी उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

#3

राज बब्बर

बॉलीवुड में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए मशहूर रहे अभिनेता राज बब्बर का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। राज बब्बर बॉलीवुड में हीरो बनने का सपना लेकर गए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला और उन्हें विलेन बनना पड़ा। हालांकि, विलेन बनकर भी राज बब्बर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। वर्तमान में राज बब्बर कांग्रेस पार्टी से जुड़कर राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

#4

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड में हीरो की परिभाषा बदलने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान नवाजुद्दीन ने कभी हार नहीं मानी और फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं करके बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बन गए हैं। वर्तमान में नवाजुद्दीन की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और उनके काफी फैंस हैं।

#5

राजपाल यादव

बॉलीवुड में बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले राजपाल यादव के आज करोड़ों फैंस हैं। राजपाल का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के छोटे शहर कुंद्रा में हुआ था। दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई पूरी करने के बाद राजपाल ने बॉलीवुड का रुख किया था। उनके सिर पर किसी गॉडफादर का हाथ नहीं था, इसलिए उन्हें बॉलीवुड में काफी संघर्ष करना पड़ा। आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई।