हरियाणा के इन कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड में बनाई अलग पहचान
क्या है खबर?
बॉलीवुड ज्यादातर लोगों को आकर्षित करता है। यही वजह है कि कई लोग बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना लेकर देश के कोने-कोने से आते हैं।
बॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां देश के हर हिस्से के लोग साथ मिलकर काम करते हैं।
बॉलीवुड में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक हर जगह के बेहतरीन कलाकार हैं।
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के पांच मशहूर कलाकारों के बारे में बताएंगे, जो हरियाणा से हैं।
#1
जूही चावला
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला आज भले ही मुंबई में रहती हों, लेकिन उनका जन्म हरियाणा के अंबाला में हुआ था।
जन्म के कुछ साल बाद ही जूही का परिवार मुंबई आ गया और यही से उन्होंने अपनी सारी पढ़ाई की।
साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद जूही ने बॉलीवुड में कदम रखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
अपनी प्रतिभा के दम पर ही जूही ने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है।
#2
रणदीप हुड्डा
अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा की गिनती आज बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती है।
बता दें कि रणदीप का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ था।
स्कूल की पढ़ाई के बाद कॉलेज के लिए रणदीप ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां से लौटने के बाद रणदीप ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
अक्सर रणदीप अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबको हैरान कर देते हैं।
#3
राजकुमार राव
नेचुरल एक्टिंग में माहिर अभिनेता राजकुमार राव की भी गिनती वर्तमान में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कलाकारों में होती है।
राजकुमार किसी भी फिल्म को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से मजेदार बना देते हैं।
राजकुमार का जन्म हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था। हालांकि, वर्तमान में वह मुंबई में रहते हैं, लेकिन जब भी समय मिलता है गुरुग्राम जरुर जाते हैं।
राजकुमार ने अपनी प्रतिभा से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
#4
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड में बबली गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा वर्तमान में अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
परिणीति का भी जन्म भी हरियाणा के अंबाला में हुआ था।
अंबाला में स्कूल की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज के लिए परिणीति ब्रिटेन चली गईं।
वहां से आने के कुछ समय बाद 2011 में परिणीति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
#5
जयदीप अहलावत
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'पाताल लोक' में पुलिस इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत एक बेहतरीन अभिनेता हैं।
अपनी बेहतरीन नेचुरल एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता जयदीप भी हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।
जयदीप को शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए वह FTII, पुणे से ग्रेजुएशन करने के बाद किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले गए।
फिल्मों में छोटे-छोटे रोल से शुरुआत करने वाले जयदीप आज मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।