
पांच बॉलीवुड फिल्में जो लगा था ब्लॉकबस्टर होंगी, लेकिन हो गईं फ्लॉप
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाती हैं।
कुछ फिल्मों से निर्माताओं और दर्शकों को काफी उम्मीद होती है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होंगी, लेकिन वो बुरी तरह पिट जाती हैं। वहीं, जिनसे किसी को उम्मीद नहीं होती वो अच्छा कारोबार करती हैं।
आज हम आपको बॉलीवुड की पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनके ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद थी, लेकिन वो फ्लॉप हो गईं।
#1
रा वन (2011)
अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस साइंस फिक्शन फिल्म में शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल और करीना कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह अपने तरह की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, इसलिए इससे दर्शकों और निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी और इतिहास रचेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
'रा वन' 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी, लेकिन तीन सप्ताह में फिल्म केवल 111 करोड़ रुपये कमा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
#2
ट्यूबलाइट (2017)
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस वॉर ड्रामा फिल्म में सलमान खान, सोहेल खान, ओम पूरी और झू झू मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सलमान और उनके फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
'ट्यूबलाइट' 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई थी और तीन सप्ताह में केवल 119 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई।
हालांकि, फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया था, लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप रही।
#3
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018)
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित इस पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर के फिल्म में होने से यह उम्मीद थी कि फिल्म बहुत अच्छा कारोबार करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 220 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार हुई थी। तीन सप्ताह में फिल्म केवल 150 करोड़ रुपये की कमा पाई और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।
#4
जीरो (2018)
आनंद एल. राय द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा, तिग्मांशु धूलिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में शाहरुख पहली बार बौने बने हुए थे, इसलिए दर्शकों को उम्मीद थी कि इस बार कुछ अलग होगा और फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
'जीरो' 200 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार हुई थी, लेकिन तीन सप्ताह में केवल 97.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।
#5
कलंक (2019)
अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और कुणाल खेमु मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'कलंक' में लगभग आधा बॉलीवुड है और यह फिल्म 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार हुई थी।
इस फिल्म से सबको उम्मीदें थीं, लेकिन तीन सप्ताह में फिल्म केवल 84 करोड़ रुपये ही कमा पाई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई।