
अलविदा 2022: बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों पर दिखा बायकॉट का असर, हो गईं फ्लॉप
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघर खुले और निर्माताओं की उम्मीद जगी कि लोग फिल्में देखने सिनेमाघर का रुख करेंगे, लेकिन बदले साल की तरह बॉलीवुड के प्रति लोगों का नजरिया भी बदल गया।
इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा।
आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बायकॉट किया गया और बॉक्स ऑफिस पर उनकी बुरी गत हुई।
#1
लाल सिंह चड्ढा
सबसे पहले बात करते हैं 'लाल सिंह चड्ढा' की, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते से ज्यादा नहीं टिक पाई।
दरअसल, आमिर पर हिंदू संस्कृति का अपमान करने और इसे नीचा दिखाने का अरोप लगा। नतीजा यह हुआ कि फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 129 करोड़ रुपये बटोर पाई। फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
#2
लाइगर
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' के खिलाफ भी लोगों ने बायकॉट अभियान चलाया।
एक तो करण जौहर फिल्म के निर्माता थे, दूसरा स्टार किड अनन्या पांडे इससे जुड़ी थीं और तीसरा लाइगर के प्रमोशन के दौरान विजय के विवादित बयान के कारण भी इसे लोगों की आलोचनाएं झेलनी पड़ीं।
200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 68 करोड़ रुपये कमाए। 'लाइगर' हॉटस्टार पर मौजूद है।
#3
विक्रम वेधा
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' अपनी कास्ट और कहानी को लेकर शुरू से ही ट्रोलर्स के निशाने पर रही।
दरअसल, इस फिल्म की रिलीज से पहले ऋतिक ने 'लाल सिंह चड्ढा' की तारीफ कर दी थी, जो लोगों को रास नहीं आई।
इसकी कहानी को साउथ की सस्ती कॉपी बताया गया। फिल्म बनाने में 135 करोड़ रुपये लगे और इसने बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ रुपये कमाए। वूट पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
#4
रक्षाबंधन
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' भी बायकॉट अभियान से नहीं बच पाई। सनातन धर्म को लेकर अक्षय की टिप्पणी के चलते इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ।
दूसरी तरफ हिजाब बैन और गौ मूत्र को लेकर फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन के कुछ पुराने ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिससे फिल्म को नुकसान झेलना पड़ा।
100 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 44 करोड़ रुपये ही कमा पाई। यह फिल्म ZEE5 पर है।
#5
शमशेरा
रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' को भी बायकॉट झेलना पड़ा। इसमें संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया और अपने लुक के लिए माथे पर लाल रंग का टीका लगाया, जिसे लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।
लोगों का कहना था कि एक खलनायक को इस तरह से चित्रित करने का कोई मतलब नहीं था। 150 करोड़ रुपये की लागत से यह फिल्म बनी और इसने 68 करोड़ रुपये कमाए।
'शमशेरा' अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
जानकारी
बायकॉट की मार झेल रही 'पठान'
आजकल सोशल मीडिया पर फिल्म 'पठान' के बायकॉट की मांग उठी है। हाल ही में जब शाहरुख वैष्णो देवी गए तो भी बवाल हुआ। आजकल फिल्म के पहले गाने 'बेशरम रंग..' में दीपिका पादुकोण की बिकनी के भगवा रंग को लेकर विवाद हो रहा है।