नशे की लत और इसके कारोबार पर बनी बॉलीवुड की पांच फिल्में
बॉलीवुड में विवादित विषयों पर बनने वाली फिल्मों की कमी नहीं है। ड्रग्स भी ऐसा ही एक विषय है और बॉलीवुड में कई फिल्मों का प्लॉट इसपर रखा गया है। इनमें से कुछ फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं, कुछ आंशिक रूप से सच्ची हैं तो कुछ काल्पनिक हैं। हाल ही में जाह्ववी कपूर की नई फिल्म का ट्रेलर आया जिसमें वह ड्रग्स का कारोबार करती दिखाई दीं। आइए ड्रग्स पर बनी ऐसे ही कुछ फिल्मों पर नजर डालते हैं।
गुड लक जेरी
'गुड लक जेरी' में जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 29 जुलाई को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें जाह्ववी का किरदार जया ड्रग्स के लिए दलाली करते हुए दिखाई दिया। जया अपनी बीमार मां के इलाज के लिए पैसे कमाना चाहती है। हालात की शिकार वह पंजाब पहुंच जाती है और ड्रग्स के कारोबार से जुड़ जाती है। फिल्म में दीपक डोबरियाल भी हैं।
कालाकांडी
सैफ अली खान की फिल्म 'कालाकांडी' 2018 में रिलीज हुई थी। यह ब्लैक कॉमेडी फिल्म भी ड्रग्स के सेवन के इर्द-गिर्द बनी है। फिल्म में सैफ के किरदार को पता चलता है कि उसे एक लाइलाज बीमारी है। इसके बाद वह अपने सभी सिद्धांतों को छोड़कर जिंदगी के मजे लेने का फैसला करता है। इसके लिए वह ड्रग्स की दुनिया में घुस जाता है। फिल्म को IMDb पर 6.2 रेटिंग मिली है।
उड़ता पंजाब
शाहिद कपूर की इस फिल्म का प्लॉट भी पंजाब में होने वाले ड्रग्स के कारोबार पर आधारित है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य किरदार एक रॉकस्टार, एक प्रवासी मजदूर, एक पुलिसकर्मी और एक डॉक्टर हैं। ड्रग्स के फेर में इन सबकी कहानी एक दूसरे से जुड़ जाती है। शाहिद के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ हैं। दर्शकों को इन सबका अभिनय पसंद आया था। IMDb पर फिल्म की 7.7 रेटिंग है।
संजू
2018 की यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक है। फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। जीवन के एक दौर में संजय को ड्रग्स की लत लग गई थी। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने पेशेवर मदद ली थी। उन्हें ड्रग्स की इस आदत से बाहर निकलने में उनके माता-पिता नरगिस और सुनील दत्त ने भी साथ दिया था। रणबीर कपूर ने ड्रग्स में डूबे संजय की भूमिका बखूबी निभाई थी।
फैशन
2008 में मधुर भंडारकर फैशन इंडस्ट्री की दुनिया का काला सच पर्दे पर लेकर आए थे। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई थी और कंगना रनौत सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। फिल्म में सोनाली (कंगना) बुरी तरह से ड्रग की लत में होती है और उसका मॉडलिंग करियर बुलंदियों से अचानक नीचे आ गिरता है। इसके बाद वह और भी ड्रग अडिक्ट हो जाती है। 'फैशन' के लिए कंगना ने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
न्यूजबाइट्स प्लस
'फैशन' में कंगना का किरदार असल दुनिया की मॉडल गीतांजलि नागपाल से प्रेरित था। गीतांजली मॉडलिंग की दुनिया में जानामाना चेहरा थीं, लेकिन फिर गायब हो गईं। एक दिन वह मानसिक रूप से बीमार दिल्ली की सड़कों पर भीख मांगती हुई मिली थीं।