इन बॉलीवुड कलाकारों ने जीते हैं सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवार्ड्स
क्या है खबर?
फिल्म फेयर अवॉर्ड बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। पहली बार 1954 में फिल्म फेयर अवॉर्ड दिया गया था। तब से यह अवॉर्ड हर साल दिया जा रहा है।
बिना फिल्म फेयर अवॉर्ड के कोई भी बॉलीवुड कलाकार अधूरा है।
यह अवॉर्ड बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट कोरियोग्राफर तक कई अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है।
ऐसे में आज हम आपको सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाले पांच बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
गुलजार
संपूरन रतन सिंह यानी गुलजार बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन गीतकार और लेखक हैं।
गुलजार साहब ने अपने करियर में हजारों बेहतरीन गाने और डायलॉग लिखे हैं। उनके द्वारा लिखे गए कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें कभी नहीं भुला जा सकता है।
गुलजार साहब द्वारा लिखे गए कुछ बेहतरीन गानों के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि गुलजार साहब को उनके बेहतरीन गानों, डायलॉग और स्क्रीनप्ले के लिए 21 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले हैं।
#2
एआर रहमान
वर्तमान में बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान भारत के साथ ही विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हैं।
इसकी वजह है कि रहमान ने कई विदेशी फिल्मों के लिए भी म्यूजिक दिया है।
हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाले रहमान ने फिल्मों में बेहतरीन म्यूजिक देने के लिए 15 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते हैं।
रहमान ने कई भाषाओं की फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है। म्यूजिक देने के साथ ही वो गाना भी गाते हैं।
#4
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ज्यादातर फिल्मों में एंग्री यंग मैन की भूमिका निभाई है। यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंग मैन भी कहा जाता है।
अमिताभ बॉलीवुड में 1970 से काम कर रहे हैं और अब तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अमिताभ की कई फिल्में बहुत ही बेहतरीन हैं और सदियों तक याद की जाएंगी।
बता दें कि अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर अमिताभ ने 15 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं।
#5
शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा।
आज शाहरुख बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और उनके देश-विदेश में करोड़ों फैंस हैं।
शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने रोमांटिक, एक्शन कॉमेडी और हॉरर हर तरह की फिल्मों में काम किया है।
अगर अवॉर्ड की बात करें तो शाहरुख ने अपनी बेहतरी एक्टिंग के दम पर 14 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं।
#3
दिलीप कुमार
बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर रहे पूर्व अभिनेता दिलीप कुमार को किसी पहचान की जरुरत नहीं है।
दिलीप साहब ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में एक्टिंग किया है।
जानकारी के अनुसार, दिलीप साहब ने लगभग 60 फिल्मों में काम किया है और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए आठ फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते हैं।
इतनी कम फिल्मों में काम करने के बाद भी दिलीप साहब बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं।