Page Loader
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने टीवी विज्ञापनों से शुरू किया था अपना करियर

इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने टीवी विज्ञापनों से शुरू किया था अपना करियर

Oct 24, 2020
08:00 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना लाखों लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही सफल हो पाते हैं। कई बार लोगों को सीधे बॉलीवुड में मौका मिल जाता है, जबकि कई लोगों को काफी चक्कर लगना पड़ता है। कई कलाकार ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहले टीवी विज्ञापनों और सीरियल में काम किया, उसके बाद फिल्मों में नजर आए। आज हम आपको पांच ऐसी ही मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी विज्ञापनों से अपना करियर शुरू किया।

#1

ऐश्वर्या राय

विश्व सुंदरी रही ऐश्वर्या राय ने 1997 में 'इरूवर' फिल्म से फिल्मी पारी शुरू की। इसके बाद उन्होंने 'जींस' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि ऐश्वर्या विश्व सुंदरी का खिताब जीतने और फिल्मों में करियर बनाने से पहले टीवी विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। दरअसल, ऐश्वर्या ने आमिर खान के साथ 1993 में कोका कोला का टीवी विज्ञापन किया था। ऐश्वर्या का वह विज्ञापन लोगों ने खूब पसंद किया था।

#2

विद्या बालन

आज बॉलीवुड में बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं विद्या बालन ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापन से की थी। आपको बता दें कि 1990 के दशक में टीवी पर सर्फ एक्सल का एक विज्ञापन आता था, जिसमें विद्या ने काम किया था। उस विज्ञापन में विद्या ने एक बच्चे के मां की भूमिका निभाई थी। विद्या को उसी विज्ञापन से पहचान मिली। उसके बाद विद्या ने 'हम पांच' टीवी सीरियल में भी काम किया।

#3

आएशा टाकिया

फिल्मों में अपनी मुस्कान से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री आएशा टाकिया आजकल फिल्मों से गायब हो चुकी हैं। आएशा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से काफी पहले इन्होंने बचपन में टीवी विज्ञापन के लिए काम किया था। जानकारी के अनुसार, 1990 के दशक में आएशा ने शाहिद कपूर के साथ टीवी पर हॉर्लिक्स का विज्ञापन किया था। उसके बाद दोनों ने 'दिल मांगे मोर' फिल्म साथ में की थी।

#4

दीपिका पादुकोण

आज बॉलीवुड में सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कदम रखने से पहले टीवी पर दस्तक दी थी। अगर आपकी याददाश्त कमजोर न हो तो जरा याद कीजिए। कुछ साल पहले टीवी पर क्लोजअप का विज्ञापन आता था; जिसमें एक लड़का, लड़की को देखकर आहें भरता है। बता दें कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि दीपिका थीं। दीपिका को उस एक विज्ञापन ने काफी मशहूर कर दिया।

#5

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बॉलीवुड में अनुष्का ने शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से डेब्यू किया था। उसके बाद से अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि फिल्मों में काम करने से पहले अनुष्का एक दक्षिण भारतीय टीवी विज्ञापन के लिए काम कर चुकी हैं। दरअसल, अनुष्का ने सेबोलिन नाम के एक साबुन का टीवी विज्ञापन किया था।