फिल्मों में किसिंग सीन करने से मना कर चुके हैं बॉलीवुड के ये मशहूर अभिनेता
क्या है खबर?
बॉलीवुड में एक्शन, रोमांटिक, हॉरर से लेकर सामाजिक मुद्दों पर हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं।
आजकल ज्यादातर फिल्मों को रियल बनाने के लिए निर्देशक और अभिनेता दोनों कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।
यही वजह है कि कई फिल्मों में इंटिमेट और किसिंग सीन को असली की तरह फिल्माया जाता है।
ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड के पांच मशहूर अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों में किसिंग करने से मना कर दिया है।
#1
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान भले ही फिल्मों में कैसा भी रोल कर लें, लेकिन असल में वो काफी शर्मीले हैं।
इस वजह से उन्होंने आज तक किसी भी फिल्म में इंटिमेट और किसिंग सीन नहीं किया है।
निर्देशकों ने उन्हें कई बार ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन सलमान इसके लिए तैयार नहीं हुए।
सलमान के साथ ही उनके दोनों भाईयों अरबाज खान और सोहेल खान ने भी आज तक किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है।
#2
अजय देवगन
बॉलीवुड के गंभीर अभिनेता अजय देवगन वर्तमान में एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि, शुरुआत में अजय ने एक्शन के साथ ही कई रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है।
रोमांटिक फिल्मों में अजय ने हर तरह के सीन किए हैं, लेकिन आज तक उन्होंने किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है।
अजय व्यक्तिगत जीवन में काफी शर्मीले और पत्नी काजोल के प्रति ईमानदार हैं। शायद इसी वजह वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करते हैं।
#3
सुनील शेट्टी
बॉलीवुड में अपनी स्टील बॉडी के लिए मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी आज भले ही कम फिल्मों में दिखते हों, लेकिन शुरुआत में उन्होंने हर तरह की फिल्में की थी।
सुनील ने एक्शन से लेकर कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन आज तक किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है।
सुनील के अनुसार, किसिंग सीन उनकी इमेज के ऊपर सूट नहीं करता है।
शायद इस वजह से सुनील ने कई फिल्मों का ऑफर भी ठुकरा दिया है।
#4
सैफ अली खान
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने भी एक्शन से लेकर रोमांटिक सभी तरह की फिल्मों में काम किया है।
सैफ शुरुआत से ही ज्यादातर रोमांटिक फिल्में करते रहे हैं।
बता दें कि कई रोमांटिक फिल्मों में काम करने वाले सैफ ने भी आज तक किसी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है।
सैफ के अनुसार, जरुरी नहीं है कि हर फिल्म में किसिंग सीन हो ही। इसके अलावा किसिंग सीन सैफ की इमेज को सूट नहीं करता है।
#5
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। जॉन ने 'जिस्म' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।
फिल्म में कई इंटिमेट सीन थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन ने आज तक किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं किया है।
जॉन भी काफी शर्मीले हैं और फिल्मों में किसिंग सीन करने में उन्हें परेशानी होती है।
इसलिए उन्होंने निर्देशकों से साफ-साफ कह दिया है कि वो किसी भी फिल्म में किसिंग सीन नहीं करेंगे।