साल 2020 में इन बॉलीवुड कलाकारों ने OTT प्लेटफॉर्म पर किया डेब्यू
भारत में OTT प्लेटफॉर्म का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में OTT प्लेटफॉर्म ने ही लोगों का मनोरंजन किया। इस वजह से वेब सीरीज से लेकर फिल्में तक सब कुछ इस साल OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की गईं। इसलिए कई बॉलीवुड कलाकारों ने OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया। ऐसे में आज हम आपको 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले पांच बॉलीवुड कलाकारों के बारे में बताएंगे।
सुष्मिता सेन (आर्या)
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी अभिनेत्री सुष्मिता सेन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। सुष्मिता ने कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के बाद 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डिजिटल डेब्यू किया। जानकारी के लिए बता दें कि सुष्मिता ने डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज 'आर्या' में काम किया है। इसमें सुष्मिता ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया, जो अपने परिवार के बिजनेस को संभालने के लिए क्राइम की दुनिया से जुड़ जाती है।
अभिषेक बच्चन (ब्रीद: इनटू द शैडो)
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर उनके पिता अमिताभ बच्चन की तरह बहुत सफल नहीं हो पाया। हालांकि, अभिषेक ने भी कुछ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। फिल्मों में ज्यादा सफलता न मिलते देख अभिषेक ने 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने का विचार किया। इसके बाद उन्होंने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' से अपना डिजिटल डेब्यू किया। इस वेब सीरीज में अभिषेक ने नेगेटिव किरदार निभाया है।
बॉबी देओल (आश्रम)
बॉलीवुड के सोल्जर यानी बॉबी देओल ने भी मौके का फायदा उठाते हुए 2020 में अपना डिजिटल डेब्यू कर ही लिया। सबसे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म 'क्लास ऑफ' 83' में काम किया, उसके बाद MX प्लेयर की वेब सीरीज 'आश्रम' में काम किया। वेब सीरीज में बॉबी ने ठगी और अय्याश निराला बाबा का किरदार निभाया है। यह पहली बार है जब बॉबी ने इस तरह का नेगेटिव किरदार निभाया और लोगों ने उसे खूब पसंद भी किया।
जिम्मी शेरगिल (योर ऑनर)
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले पंजाबी सुपरस्टार जिम्मी शेरगिल लगभग दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनकी असली क्षमता का अब पता लगा। जिम्मी ने भी 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया और सोनी लिव की वेब सीरीज 'योर ऑनर' में काम किया। इसके अलावा जिम्मी ने 'रंगबाज फिर से' में भी काम किया। 'योर ऑनर' वेब सीरीज एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें जिम्मी ने एक जज की भूमिका निभाई है।
अरशद वारसी (असुर)
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सबको हंसाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने भी 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल डेब्यू किया। बता दें कि 2020 में अरशद ने वूट की वेब सीरीज 'असुर' में काम किया और लोगों की वाहवाही लूटी। अमेरिकी टीवी शो 'ट्रू डिटेक्टिव' से प्रेरित इस वेब सीरीज में अरशद ने धनञ्जय राजपूत नाम का किरदार निभाया है। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में अरशद को एकदम अलग अवतार में देखकर सबको हैरानी होती है।