Page Loader
बॉलीवुड के पांच मशहूर कलाकार और उनकी पहली कार

बॉलीवुड के पांच मशहूर कलाकार और उनकी पहली कार

Dec 11, 2020
07:10 pm

क्या है खबर?

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह जीवन में खूब तरक्की करे और अपने सपने पूरे करे। ज्यादातर लोग काम करके पैसे कमाते हैं और घर एवं गाड़ी खरीदते हैं। बॉलीवुड के कलाकार भी इसी तरह अपने सपने पूरे करते हैं। आज भले ही बॉलीवुड कलाकारों के पास काफी पैसा है, लेकिन शुरुआत में उनकी हालत भी आम आदमी की तरह ही थी। ऐसे में आज हम आपको पांच बॉलीवुड कलाकारों और उनकी पहली कार के बारे में बताएंगे।

#1

अमिताभ बच्चन: फिएट

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्मों में काम करते हुए पांच दशक से ज्यादा हो चुका है। इस दौरान अमिताभ ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है। उनके पास आलीशान महल जैसा बंगला और कई आलीशान कारें हैं, लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ की पहली कार सेकेंड हैंड फिएट थी, जिसे उन्होंने कोलकाता में खरीदा था।

#2

शाहरुख खान: मारुति ओमनी

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है और वह राजशाही जीवन जीते हैं। आज शाहरुख के पास आलीशान बंगला और कई लक्जरी कारें हैं, लेकिन शुरुआती दौर में ऐसा नहीं था। शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और उनके पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख की पहली कार मारुति ओमनी थी, जो उन्हें उनकी मां ने तोहफे में दी थी।

#3

अक्षय कुमार: फिएट

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार वर्तमान में हर साल तीन से चार फिल्मों में काम कर रहे हैं। इसलिए उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। अक्षय के पास भी आलीशान बंगला और कई लक्जरी कारें हैं। लेकिन अमिताभ और शाहरुख की तरह ही अक्षय भी शुरुआती दौर में ज्यादा पैसे वाले नहीं थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की पहली कार भी फिएट थी, जिसे खरीदने के बाद वो शिरडी गए थे।

#4

सलमान खान: हेराल्ड

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपने पिता सलीम खान की वजह से शुरुआत से ही इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। इस वजह से सलमान के पास पैसे की कभी कमी नहीं रही। कार की बात करें तो सलमान की पहली कार हेराल्ड थी, जिसे ऋषि कपूर ने 'जमाना' फिल्म में चलाई थी। उस फिल्म के लेखक सलीम खान थे, इसलिए फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वह कार सलमान को मिल गई और सलमान ने उसे काफी समय तक चलाई।

#5

काजोल: मारुति सुजुकी 1000

बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री काजोल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। बता दें कि अजय देवगन से शादी करने से पहले से ही काजोल बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री थीं। इसलिए शुरुआत से ही वो अपने पसंद के काम कर रही हैं। काजोल ने 2017 में इंस्टाग्राम पर "फर्स्ट लव" कैप्शन के साथ अपनी पहली कार की फोटो पोस्ट की थी। कार्टोक के अनुसार, काजोल का पहला प्यार कोई और कार नहीं बल्की मारुति सुजुकी 1000 थी।