आयुष्मान खुराना के गाए हुए ये पांच बेहतरीन गाने आपका दिल चुरा लेंगे
आयुष्मान खुराना को अगर बॉलीवुड का नगीना कहें तो गलत नहीं होगा। आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत VJ (वीडियो जॉकी) और RJ (रेडियो जॉकी) से की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपने गानों और एक्टिंग से सबका मन मोह लिया। आयुष्मान एक मल्टी टैलेंटेंड व्यक्ति हैं। आज हम आपको उनके गाए हुए पांच ऐसे गानों के बारे में बताएंगे, जो यकीनन आपका दिल चुरा लेंगे।
पानी दा रंग: विक्की डोनर (2012)
सुजीत सिरकार द्वारा निर्देशित 'विक्की डोनर' में आयुष्मान, यामी गौतम और अनु कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग की तो सभी ने तारीफ की ही, उनके गाए गाने 'पानी दा रंग' की भी खूब चर्चा हुई। इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया और कई दिनों तक नंबर एक पर बना रहा। आयुष्मान को इस गाने के लिए 'बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
साडी गली: नौटंकी साला (2013)
रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित 'नौटंकी साला' में आयुष्मान खुराना, कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी और एवलीन शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 'नौटंकी साला' के रिलीज होने के बाद इसका 'साडी गली' गाना देखते ही देखते सुपरहिट हो गया। इस गाने को आयुष्मान और नीति मोहन ने मिलकर गाया है। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं, जबकि आयुष्मान और रोचक कोहली ने इसे कंपोज किया है। यह गाना भी आपके कानों को जरुर भाएगा।
मिट्टी दी खुशबू: आयुष्मान- द रॉकस्टार (सिंगल-2016)
'मिट्टी दी खुशबू' आयुष्मान खुराना द्वारा गाया एक बेहतरीन रोमांटिक गाना है। इसे आयुष्मान- द रॉकस्टार नाम के सिंगल एलबम के साथ 2016 में रिलीज किया गया था। इस गाने के वीडियो में नायक अपनी प्रेमिका को याद करते हुए गाना गाता है। रिलीज होने के कुछ दिनों के अंदर ही यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था। इसके बोल रोचक कोहली, गुरप्रीत सैनी और गौतम गोविंद शर्मा ने लिखे हैं, जबकि रोचक ने इसे कंपोज किया है।
नज्म-नज्म: बरेली की बर्फी (2017)
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'बरेली की बर्फी' जितनी आपको गुदगुदाती है, इसके गाने उतनी ही गहराई में ले जाते हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें तो वैसे कई बेहतरीन गाने हैं, लेकिन आयुष्मान द्वारा गाया हुआ 'नज्म-नज्म' सबसे खास है। इस गाने के बोल आर्को प्रावो मुखर्जी ने लिखे हैं और उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। काफी समय तक यह गाना नंबर एक बना रहा।
नैना दा क्या कसूर (अनप्लग्ड): अंधाधुंध (2018)
श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित 'अंधाधुंध' में आयुष्मान खुराना, तबू और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस मर्डर मिस्ट्री को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और आयुष्मान के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म में आयुष्मान की न केवल एक्टिंग शानदार है, बल्कि उनका गाया गाना 'नैना दा क्या कसूर' का अनप्लग्ड वर्जन भी सुपरहिट रहा। अमित त्रिवेदी का जेंटल अकॉस्टिक टच और आयुष्मान की मधुर आवाज ने कमाल कर दिया है।