'मिर्जापुर' के अलावा इन पांच फिल्मों में 'मुन्ना भैया' ने की बेहतरीन एक्टिंग
तेजी से मशहूर होते बॉलीवुड अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा को हाल ही में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में देखा गया था। सीरीज में उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। केवल यही नहीं, उनके द्वारा बोले गए कई डायलॉग लोगों की जुबान पर भी चढ़ गए। 'मिर्जापुर' के अलावा भी 'मुन्ना भैया' ने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की है। ऐसे में आज हम आपको दिव्येन्दु की बेहतरीन एक्टिंग वाली पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे।
प्यार का पंचनामा (2011)
लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्यार का पंचनामा' वर्तमान समय के प्यार के ऊपर आधारित है। फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है, जो अलग-अलग लड़कियों को डेट करते हैं। फिल्म में दिव्येन्दु शर्मा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में दिव्येन्दु के अलावा कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, रायो बखिरता, ईशिता राज और सोनाली सेयगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप यूट्यूब पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
बत्ती गुल मीटर चालू (2018)
श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' बिजली कंपनियों की मनमानी के ऊपर आधारित है। फिल्म में बचपन के तीन दोस्तों सुशील, ललिता और सुंदर की कहानी है। बहुत ज्यादा बिजली बिल आने की वजह से सुंदर आत्महत्या कर लेता है। इसके बाद सुशील बिजली कंपनियों के खिलाफ कानूनी युद्ध छेड़ देता है। इस फिल्म में शाहिद कपूर, दिव्येन्दु शर्मा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
बदनाम गली (2019)
अश्विन शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म 'बदनाम गली' सरोगेसी के ऊपर आधारित कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में एक सरोगेट मां की कहानी को कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म सरगेसी को लेकर भारतीय समाज में फैली कुछ गलत धारणाओं को दूर करती है, जिससे लोग इसके बारे में समझ सकें। इस फिल्म में दिव्येन्दु शर्मा, पत्रलेखा पॉल, डॉली अहलुवालिया और पारितोष सैंड मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
कानपुरिया (2019)
आशीष आर्यन द्वारा निर्देशित फिल्म 'कानपुरिया' कानपुर और वहां के युवाओं के जीवन और उनके सपनों के ऊपर आधारित है। फिल्म में कानपुर के तीन युवाओं की कहानी है, जो अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं। अपने सपनों को पूरा करने के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में दिव्येन्दु शर्मा, अपारशक्ति खुराना, हर्ष मयार और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑनलाइन देख सकते हैं।
शुक्राणु (2020)
बिष्णु देव हलदर द्वारा निर्देशित फिल्म 'शुक्राणु' नसबंदी के ऊपर आधारित है। फिल्म में 1975 में आपातकाल के दौरान हुई जबरदस्ती की वास्तविक घटना को कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है। उस समय लगभग 62 लाख पुरुषों की जबरदस्ती नसबंदी की गई थी, जिसमें दो हजार लोगों की मौत हो गई थी। इस फिल्म में दिव्येन्दु शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद और शीतल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म आप ZEE5 पर ऑनलाइन देख सकते हैं।