'पठान' से पहले पर्दे पर आईं इन पांच फिल्मों में जासूसों ने बिखेरा जलवा
इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' खूब चर्चा में है। इसमें शाहरुख एक भारतीय जासूस की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं के ईद-गिर्द घूमती दिखेगी। हालांकि, जासूसी फिल्मों का चलन बहत पुराना है। हिंदी सिनेमा में पहले भी जासूसी पर आधारित कई फिल्में दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज दे चुकी हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में, जिनमें जासूस बने अभिनेताओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
आंखें
'आंखे' 1968 में आई थी। इसमें धर्मेंद्र ने एक देशभक्त जासूस की भूमिका बड़ी शिद्दत से निभाई थी। यह फिल्म देश के खिलाफ साजिश रचने वाले आतंकी-अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करती है। इसमें माला सिन्हा, महमूद, कुमकुम और सुजीत कुमार भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए रामानंद सागर ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया था। फिल्म के सभी गाने हिट थे, खासकर 'मिलती है जिंदगी में ...।' यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
फर्ज
फिल्म 'फर्ज' में जितेंद्र ने सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाया था। इसमें उनके किरदार का नाम गोपाल किशन पांडे था, जो अपने एक एजेंट मित्र की हत्या के राज से पर्दा उठाता है। फिल्म के हिट होने के बाद से ही जितेंद्र अपने डांस स्टाइल के चलते जंपिंग जैक के नाम से मशहूर हुए थे। 1967 में यह फिल्म रिलीज हुई और इसके बाद जितेंद्र के कदम सुपरस्टारडम की तरफ बढ़े। यह फिल्म जिओ सिनेमा पर देखी जा सकती है।
बेबी
अक्षय कुमार ने फिल्म 'बेबी' में एक जासूस का किरदार निभाया था। फिल्म की कहानी आतंकवाद पर आधारित है। 'बेबी' एक अंडरकवर यूनिट का नाम है, जिसे आतंकवाद के खात्मे के लिए बनाया गया है। अक्षय ने इसमें अजय सिंह राजपूत नाम के एक सबसे भरोसेमंद अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी। फिल्म में एक खूंखार आतंकी को पकड़ने के मिशन पर निकले एक भारतीय जासूस की कहानी दिखाई गई।यह फिल्म हॉटस्टार पर है।
एजेंट विनोद
यह एक सीक्रेट मिशन पर आधारित फिल्म थी, जिसमें सैफ अली खान अपने साथियों के साथ मिलकर आतंकी घटना को होने से रोकते हैं। 2012 में आई इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। सैफ इसमें बहुत आकर्षक और बुद्धिमान नजर आए। जासूस के किरदार में उनका प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा। जब भी सैफ की बेहतरीन फिल्मों का जिक्र होता है तो 'एजेंट विनोद' का नाम लिस्ट में जरूर आता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
एक था टाइगर
जासूसी पर बनी हिट फिल्मों में 'एक था टाइगर' भी शामिल है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवंगत रॉ एजेंट रविन्द्र कालिया के जीवन से प्रेरित थी। इसमें सलमान खान भारत के लिए अंडरकवर एजेंट टाइगर की भूमिका में थे, जो पाकिस्तानी जासूस जोया उर्फ कैटरीना कैफ के प्यार में पड़ जाता है। इस फिल्म का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' भी हिट रहा। अब 'टाइगर 3' आ रही है। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' में भी सलमान एक भारतीय जासूस का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' भी जासूसी पर केंद्रित होगी। 'तेहरान' में जॉन अब्राहम जासूस बने हैं, वहीं 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को रॉ एजेंट की भूमिका में देखा जाएगा।