Page Loader
जन्मदिन पर हूबहू कपिल देव बनकर आए रणवीर सिंह, '83' का फर्स्‍ट लुक आउट

जन्मदिन पर हूबहू कपिल देव बनकर आए रणवीर सिंह, '83' का फर्स्‍ट लुक आउट

Jul 06, 2019
01:02 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह शनिवार को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर लगातार अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वह अपनी हर फिल्म में कुछ अलग कर रह हैं। वहीं, अब अपने जन्मदिन के मौके पर रणवीर ने फैन्स को बेहद खास तोहफा दिया है। दरअसल, रणवीर ने अपनी आने वाली फिल्म '83' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं।

सोशल मीडिया

लुक पोस्टर में हूबहू कपिल देव लग रहे रणवीर

'83' के फर्स्ट लुक पोस्टर में रणवीर बिल्कुल कपिल की तरह ही नजर आ रहे हैं। इस लुक में रणवीर सफेद जर्सी पहने हैं और उनके हाथ में लेदर की बॉल है। रणवीर की मूंछे और हेयरस्टाइल हूबहू कपिल की तरह ही लग रही है। फैन्स को भी रणवीर का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। इस लुक को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, "अपने खास दिन पर पेश कर रहा हूं, हरियाणा का तूफान कपिल देव।"

सोशल मीडिया

शिखर धवन सहित कई हस्तियों ने लुक की प्रशंसा की

रणवीर के इस पोस्टर पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स तक ने कमेंट किया। आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वॉव वॉव वॉव'। शिखर धवन ने लिखा, 'एकदम पाजी की तरह दिख रह हो। हैप्पी बर्थडे।' अभिनेता अहाना कुमरा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे!! जबरदस्त पारी।' 'धड़क' के डायरेक्टर शशांक खैतान ने लिखा, 'ओह वॉव!!! यह बहुत अच्छा है... एकदम कपिल देव की तरह। हैप्पी बर्थडे ब्रो... हमें प्रेरणा देते रहो, क्योंकि तुम हर एक किरदार को जीते हो।'

जानकारी

कपिल के किरदार के लिए रणवीर ने की कड़ी मेहनत

रणवीर ने कपिल के किरदार में ढलने के लिए काफी मेहनत की है। वह दिल्ली में कई दिनों तक कपिल के साथ रहे ताकि वह पर्सनेलिटी को अच्छे से जान पाएं। रणवीर, धर्मशाला में भी कपिल के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा बने।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणवीर के साथ कपिल देव

फिल्म

तीन भाषाओं में बन रही '83'

जानकारी के लिए बता दें कि '83' को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसे सिर्फ हिंदी में नहीं बल्कि तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज़ किया जाएगा। '83' को मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण इसे को-प्रोड्यूस कर रही हैं। इस समय फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही है। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद इसकी शूटिंग लॉर्ड्स में की जाएगी। फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।

जानकारी

भारत ने पहली बार 1983 में जीता था क्रिकेट व‍िश्‍व कप

फिल्म '83' की कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। भारत ने 183 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज़ को 43 रनों से हराकर मैच जीत ल‍िया था।

किरदार

कपिल की पत्नी के रोल में होंगी दीपिका

फिल्म '83' में रणवीर के अलावा दीपिका, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि फिल्म में दीपिका, कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में होंगी जबकि टीम के मैनेजर के रोल में पंकज त्रिपाठी दिखेंगे। अन्य मुख्य किरदारों की बात करें तो इसमें मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में साकिब सलीम और सुनील गावरस्कर के किरदार में ताहिर राज भसीन दिखने वाले हैं।