LOADING...
अमिताभ के बाद 'चेहरे' से सामने आया इमरान हाशमी का लुक, फिल्म में होगा यह किरदार

अमिताभ के बाद 'चेहरे' से सामने आया इमरान हाशमी का लुक, फिल्म में होगा यह किरदार

Jun 22, 2019
05:44 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इमरान हाशमी इस समय कई एक्साइटिंग प्रोेजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अपनी वेब सीरीज़ की शूटिंग खत्म करने के बाद इमरान अपनी फिल्म 'चेहरे' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। हाल ही में 'चेहरे' का फर्स्ट शेड्यूल मुंबई में पूरा किया गया। अब इसके बाद मेकर्स ने शनिवार को फिल्म से इमरान का लुक ऑउट कर दिया है। इस लुक को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

सोशल मीडिया

सीरियस लुक में दिख रहे हैं इमरान

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इमरान का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ट्विटर पर तरण ने इमरान के लुक की तस्वीर शेयर की है। इमरान फर्स्ट लुक पोस्टर में काफी इन्टेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। इमरान इसमें काफी सीरियस नजर आ रहे हैं। इमरान बढ़ी हुई दाढ़ी में दिख रहे हैं। इमरान इस लुक में कुछ सोचते हुए कैमरा से दूर की देख रहे हैं। उनका यह लुक मिस्ट्री-थ्रिलर के लिए परफेक्ट है।

ट्विटर पोस्ट

तरण आदर्श ने शेयर किया इमरान का ट्वीट

लुक पोस्टर

इसके पहले बिग बी का लुक किया गया था ऑउट

इमरान से पहले फिल्म से अमिताभ बच्चन का लुक भी ऑउट किया गया था। इसमें अमिताभ विंटेज लुक में दिखाई दिए थे। वह कोट और ऊनी कैप लगाए हुए दिखे थे। वहीं, एक दूसरी फोटो में वो एक सोफे पर बैठे दिखे थे और उनके साथ सपोर्टिंग एक्टर्स भी दिखाई दिए थे। बता दें कि फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड वकील तो वहीं इमरान, एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म में बिग बी का लुक

शूटिंग

14 मिनट के शॉट को अमिताभ ने एक बार में किया था पूरा

मालूम हो कि फिल्म 'चेहरे' कुछ दिन पहले भी चर्चा में थी। इसका कारण थे अमिताभ। दरअसल, अमिताभ ने फिल्म में 14 मिनट के लंबे सीन को एक शॉ़ट में पूरा कर दिया था। इसकी जानकारी फिल्म के साउंड ड‍िजानर रसेल पोकटी ने ट्वीट कर दी थी। रसेल ने ल‍िखा था, "आज अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा में एक और इत‍िहास रच द‍िया। 'चेहरे' के पहले शेड्यूल के आखिरी 14 मिनट के शॉट को उन्होंने एक बार में कर दिया।"

ट्विटर पोस्ट

रसेल के ट्वीट पर अमिताभ का रिप्लाई

तारीख

अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म

बता दें कि 'चेहरे', एक सस्पेंस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की होगी। इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं। ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं। इसके जरिए पहली बार अमिताभ और इमरान साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं। अमिताभ-इमरान के अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती भी नज़र आएंगी। फिल्म 20 फरवरी को रिलीज़ होगी।