रणबीर-श्रद्धा अभिनीत लव रंजन की फिल्म के सेट पर लगी आग, एक की मौत
काफी समय से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लव रंजन की आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका निर्देशन लव कर रहे हैं। मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग के लिए विशाल सेट बनाया गया था। अब जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म के सेट पर आग लग गई है, जिससे एक शख्स की मौत हो गई है। शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी पश्चिम के चित्रकूट स्टूडियो में यह हादसा हुआ।
सेट पर मजदूरी का काम करता था जान गंवाने वाला व्यक्ति
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कूपर अस्पताल के डॉक्टर सदाफुले ने बताया कि शुक्रवार शाम को अंधेरी वेस्ट इलाके में आगजनी की घटना के बाद एक 32 वर्षीय व्यक्ति को मृत हालत में अस्पताल लाया गया था। खबरों की मानें तो हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति सेट पर मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिली।
बीती रात 10:35 बजे बुझाई गई आग
फायर बिग्रेड ने इस आगजनी की घटना को लेवल-2 फायर करार दिया है। इस घटना की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, 29 जुलाई की रात करीब 10:35 बजे आग बुझाई गई। गनीमत है कि जब यह हादसा हुआ, तो रणबीर और श्रद्धा फिल्म के सेट पर मौजूद नहीं थे। वे बहुत जल्द इसी सेट पर फिल्म के एक गाने की शूटिंग करने वाले थे।
यहां देखिए वीडियो
पहली बार साथ नजर आएंगे रणबीर और श्रद्धा
यह पहला मौका है, जब रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। रणबीर के किरदार को लेकर बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया था, "रणबीर के लिए जो एक चीज और पहली बार हो रही है, वह है उनका किरदार। वह एक ऐसे थेरेपिस्ट की भूमिका निभाएंगे, जो लोगों के रिश्तों की समस्याओं को सुलझाने में माहिर है।" इसमें बोनी कपूर और डिंपल कपाड़िया भी दिखाई देंगे। वे रणबीर के माता-पिता की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की शूटिंग में अब होगी देरी
खबरों की मानें तो लव की इस अनटाइटल फिल्म के सेट को बहुत अधिक क्षति पहुंची है। यही वजह है कि अब इस प्रोजेक्ट की शूटिंग में देरी होगी। मेकर्स को फिर से सेट का निर्माण करना होगा।
रणबीर और श्रद्धा की आगामी फिल्में
विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में रणबीर नजर आएंगे। राजकुमार संतोषी की फिल्म 'अंदाज अपना अपना 2' के साथ भी उनका नाम जुड़ा है। वह अपनी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखने वाले हैं। पंकज पराशर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। उन्हें अमर कौशिक की 'स्त्री 2' में भी देखा जाएगा। इसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
लव ने इससे पहले 'प्यार का पंचनामा' और कॉमेडी रोमांस फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन किया है। इस फिल्ममेकर को रोमांटिक फिल्में बनाने में महारत हासिल है। उम्मीद है कि उनकी अगली फिल्म में भी प्यार का जबरदस्त मसाला होगा।