करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में लगी आग, हुआ करोड़ों का नुकसान
फिल्ममेकर करण जौहर के गोरेगांव स्थित धर्मा प्रोड्क्शन में बीती रात अचानक आग लग गई। 1,800 स्कायर फीट में बनी प्रॉपर्टी की तीन मंजिल तक आग की लपटें पहुंची थीं। आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर पहुंची थी। बड़ी मशक्क्त के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में कई सारी जरूरी चीजें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, आग से जान हानि नहीं हुई है।
करोड़ों का हुआ नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले धर्मा प्रोड्क्शन के गोदाम में आग लगी। इसके बाद यह तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। कहा जा रहा है कि इस घटना से धर्मा प्रोड्क्शन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। काफी जरूरी समान के नुकसान की भी खबरें हैं। हालांकि, इस पर करण की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
जरूरी सामान जलकर हुए खाक
घटना में धर्मा प्रोडक्शन्स की कई जरूरी किताबें और रंग मंच (props) के लिए जरूरी सामान जलकर खाक हो गए हैं। कहा जा रहा है कि 1980 से लेकर अब तक जो भी रंग मंच (props) और सेट्स धर्मा प्रोड्क्शन द्वारा बनाए गए थे वो सब जल गए हैं। फिल्मों से जुड़े यादगार सामानें, किताबें, मूल्यवान कलाकृतियों के अलावा वर्तमान फिल्मों से जुड़े दस्तावेज और सामानें भी आग के चपेट में आ गए।
आग की तस्वीरें
इससे पहले आरके स्टूडियो में भी लगी थी आग
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े प्रोडक्शन कंपनी की संपत्ति इस तरह से आग में जलकर खाक हुई है। ज्ञात हो कि कुछ ही समय पहले कपूर खानदान के मुंबई स्थित नामचीन स्टूडियो आरके स्टूडियो में भी इसी तरह की आग लगी थी जिसमें स्टूडियो का काफी भारी नुकसान हुआ था और कई जरूरी वस्तुएं जलकर खाक हो गईं थीं।