Page Loader
#AmrishPuri: 'गर्व' से 'जा सिमरन जा' कहकर देस 'परदेस' में मचा दी थी  'हलचल'

#AmrishPuri: 'गर्व' से 'जा सिमरन जा' कहकर देस 'परदेस' में मचा दी थी 'हलचल'

Jan 12, 2019
12:38 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पूरी ने आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कहा था। अमरीश पूरी ने अपने लंबे चौड़े कद, खतरनाक आवाज़ और दमदार शख़्सियत के जरिये सालों तक सिने प्रेमियों के दिल में खौफ बनाए रखा। उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, लेकिन आज हम अमरीश पूरी की पुण्यतिथि के मौके पर आपको उनकी कुछ फिल्मों के बारे में बतायेंगे, जिसमें उन्होंने पॉजीटिव किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत लिया था।

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे

पिता के किरदार में मिली ख़ूब सराहना

साल 1995 में आई 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' में कड़क पिता चौधरी बलदेव सिंह के किरदार में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली थी। इस फिल्म में वे बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल के पिता की भूमिका में थें। इस किरदार में उनका 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा है। फिल्म में काजोल और शाहरुख खान लीड रोल में थे। इस फिल्म में अमरीश पूरी का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था।

जानकारी

'परदेस' में किशोरी लाल के किरदार को दर्शकों ने किया था पसंद

'परदेस' में किशोरी लाल का किरदार भी पॉजीटिव था। किशोरी अपने बेटे की गलतियों पर पर्दा जरूर डालता है, लेकिन किसी की खुशियां नहीं छिनता। अमरीश पूरी के इस किरदार को भी काफी सराहा गया था। इस फिल्म में भी शाहरुख लीड रोल में थे।

गर्व

'गर्व' में बने थे सलमान के वकील

साल 2004 में रिलीज़ हुई सलमान खान स्टारर एक्शन फिल्म 'गर्व' में भी अमरीश पुरी का रोल पॉजीटिव था। वे इस फिल्म में पहले पुलिस ऑफिसर और बाद में सलमान खान के वकील के रूप में नजर आये थे। अमरीश का यह किरदार भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। फिल्म को पुनीत इस्सर ने डायरेक्ट किया था। सलमान-अमरीश के अलावा फिल्म में अरबाज और शिल्पा शेट्टी भी अहम किरदार में थे।

जानकारी

'हलचल' में बने थे अक्षय खन्ना के पिता

कॉमेडी फिल्म 'हलचल' में अमरीश पुरी ने एक पिता के रूप में पॉजीटिव किरदार निभाया था। वे इस फिल्म में अक्षय खन्ना के पिता थे। फिल्म में उनके किरदार का नाम अंगार चंद था, वे फिल्म में एक कड़क पिता की भूमिका में थे।

मुझसे शादी करोगी

जब कॉमेडी करते हुए दिखे थे अमरीश पूरी

साल 2004 में रिलीज़ हुई सलमान खान और अक्षय कुमार स्टारर कॉमेडी फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में अमरीश पुरी एक अलग अंदाज़ में दिखे थे। उन्होंने फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के पिता का किरदार निभाया था और उनके किरदार का नाम जुगराज सिंह था। इसमें वह पॉजीटिव रोल में थे और साथ ही कॉमेडी करते हुए भी दिखाई दिए थे। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था। फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था।