बंटवारे के दौरान खुद को मृत दिखाकर मां ने बचाई थी मेरी जान- फिल्ममेकर शेखर कपूर
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में कई सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी अपनी कहानी फैन्स के साथ शेयर की। बंटवारे के दौरान अपने परिवार के साथ घटी भयानक कहानी शेखर ने ट्विटर के जरिए बताई। इस भावुक कहानी में शेखर ने बताया कि बंटवारे का दंश लाखों लोगों के साथ उनके परिवार ने भी झेला था।
बंटवारे के वक्त शेखर का परिवार आ गया था दिल्ली
शेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका जन्म लाहौर में हुआ था। उनका परिवार बंटवारे के वक्त भारत आ गया था।' उन्होंने आगे लिखा कि 'उनकी मां उन्हें और उनकी बहन को अपने शरीर के नीचे छुपाकर लाई थीं। मां ने ट्रेन में सफर करने के लिए मरे होने की एक्टिंग की थी।' उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 'बंटवारे के वक्त 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए और एक करोड़ से ज्यादा लोग रिफ्यूजी बन गए थे।'
शेखर कपूर का ट्वीट
शांत रहने कि की थी अपील
इससे पहले शेखर ने पाकिस्तान कस्टडी से शुक्रवार को रिहा हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के लिए भी आवाज़ उठाई थी। इसके अलावा शेखर ने लोगों से शांत रहने की अपील भी की थी। शेखर ने कहा था कि 'लड़ाई कोई हंसी-खेल नहीं है और जो लोग सोशल मीडिया पर लड़ाई की बातें कर रहे हैं, वे लोग गोलियां और बमों को नहीं झेल रहे हैं।'
अभिनंदन की जल्द वापसी के लिए किया था ट्वीट
परिवार के साथ की आखिरी फोटो
पिछले साल शेखर ने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि हमारे परिवार की साथ में आखिरी फोटो। उन्होंने लिखा था कि उस समय वह 18 साल के थे। फोटो उनके लंदन जाने से एक रात पहले की थी। उसके बाद वह सब अपने कामों की वजह से घर से दूर ही रहने लगे।
परिवार के साथ शेखर की फोटो
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों को भी कर चुके हैं डायरेक्ट
बता दें शेखर अपनी फिल्मों के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं। उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी मशहूर और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। शेखर को हॉलीवुड फिल्म 'एलिज़ाबेथ' के लिए बाफ्टा अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है। शेखर ने हॉलीवुड फिल्मों 'द फोर फीदर्स', 'न्यूयॉर्क आइ लव यू' और 'पैसेज' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया। इसके अलावा वह शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में बतौर जज भी नज़र आ चुके हैं।