
बंटवारे के दौरान खुद को मृत दिखाकर मां ने बचाई थी मेरी जान- फिल्ममेकर शेखर कपूर
क्या है खबर?
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में कई सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं।
इसी कड़ी में फिल्ममेकर शेखर कपूर ने भी अपनी कहानी फैन्स के साथ शेयर की।
बंटवारे के दौरान अपने परिवार के साथ घटी भयानक कहानी शेखर ने ट्विटर के जरिए बताई।
इस भावुक कहानी में शेखर ने बताया कि बंटवारे का दंश लाखों लोगों के साथ उनके परिवार ने भी झेला था।
जन्म
बंटवारे के वक्त शेखर का परिवार आ गया था दिल्ली
शेखर ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका जन्म लाहौर में हुआ था। उनका परिवार बंटवारे के वक्त भारत आ गया था।'
उन्होंने आगे लिखा कि 'उनकी मां उन्हें और उनकी बहन को अपने शरीर के नीचे छुपाकर लाई थीं। मां ने ट्रेन में सफर करने के लिए मरे होने की एक्टिंग की थी।'
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि 'बंटवारे के वक्त 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए और एक करोड़ से ज्यादा लोग रिफ्यूजी बन गए थे।'
ट्विटर पोस्ट
शेखर कपूर का ट्वीट
I was born in Lahore. My mother escaped massacre by hiding me n my sister under her body in a train to india. Playing dead. Most people were killed. One million people died in Partition. 10 million refugees. On both sides. India n Pakistan were created of the blood of one people.
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 28, 2019
रिहाई
शांत रहने कि की थी अपील
इससे पहले शेखर ने पाकिस्तान कस्टडी से शुक्रवार को रिहा हुए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई के लिए भी आवाज़ उठाई थी। इसके अलावा शेखर ने लोगों से शांत रहने की अपील भी की थी।
शेखर ने कहा था कि 'लड़ाई कोई हंसी-खेल नहीं है और जो लोग सोशल मीडिया पर लड़ाई की बातें कर रहे हैं, वे लोग गोलियां और बमों को नहीं झेल रहे हैं।'
ट्विटर पोस्ट
अभिनंदन की जल्द वापसी के लिए किया था ट्वीट
#WingCdrAbhinanadan You have become a beacon of courage patriotism and dignity. And also a beacon of hope. We look forward to welcome you home soon, Sir 🙏
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 28, 2019
उम्र
परिवार के साथ की आखिरी फोटो
पिछले साल शेखर ने अपने परिवार के साथ एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि हमारे परिवार की साथ में आखिरी फोटो।
उन्होंने लिखा था कि उस समय वह 18 साल के थे। फोटो उनके लंदन जाने से एक रात पहले की थी। उसके बाद वह सब अपने कामों की वजह से घर से दूर ही रहने लगे।
ट्विटर पोस्ट
परिवार के साथ शेखर की फोटो
Last pic of our whole family together. I was 18. Left for London that night. Since then we have all lead our own lives away from home. Only to come together under the same roof for our parents death. What forces in modern India tear us apart yet a love that binds us together? pic.twitter.com/dr1EtCcPDK
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) March 4, 2018
अवॉर्ड
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों को भी कर चुके हैं डायरेक्ट
बता दें शेखर अपनी फिल्मों के लिए केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेमस हैं।
उन्होंने 'मिस्टर इंडिया' और 'बैंडिट क्वीन' जैसी मशहूर और सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
शेखर को हॉलीवुड फिल्म 'एलिज़ाबेथ' के लिए बाफ्टा अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है।
शेखर ने हॉलीवुड फिल्मों 'द फोर फीदर्स', 'न्यूयॉर्क आइ लव यू' और 'पैसेज' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया।
इसके अलावा वह शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में बतौर जज भी नज़र आ चुके हैं।