
'हम आपके हैं कौन', 'विवाह' जैसी मशहूर फिल्मों के प्रोड्यूसर राज कुमार बड़जात्या का निधन
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता राज कुमार बड़जात्या का निधन हो गया है।
मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में प्रोड्सूर ने अंतिम सांस ली।
राज कुमार, दिग्गज निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता थे। उन्होंने भारतीय सिनेमा की कई यादगार और कामयाब फिल्मों का निर्माण किया था।
राज कुमार के नेतृत्व में बनी कई शानदार फिल्मों ने के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से भी साम्मनित किया जा चुका है।
उनके निधन से सिने जगत में शोक की लहर है।
पुष्टि
राजश्री प्रोड्क्शन ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
राजश्री ने ट्विटर पर राज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'सूरज बड़जात्या के पिता राज कुमार बड़जात्या नहीं रहे।'
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्वीट करते हुए लिखा 'शॉकिंग खबर, श्री राज कुमार बड़जात्या का निधन हो गया। यकीन नहीं हो रहा है, मेरी उनसे बीते हफ्ते मुलाकात हुई थी। उन्होंने मेरे और परिवार के साथ बहुत अच्छा टाइम बिताया। उस दौरान वह पूरी तरह से सेहतमंद नजर आ रहे थे और अब वो चले गए।'
ट्विटर पोस्ट
राजश्री ने किया ट्वीट
It is with profound grief that we mourn the loss of Raj Kumar Barjatya, father of Sooraj Barjatya. May his soul Rest In Peace. pic.twitter.com/DjVejWTDMX
— Rajshri (@rajshri) February 21, 2019
ट्विटर पोस्ट
कोमल नाहटा का ट्वीट
Terribly shocking news. Shri RajKumarBarjatya passed away some minutes back at RelianceHurkissondas Hospital. Can’t believe this. Met him just a week back at his Prabhadevi office. He spent so much time with me and my family. He looked perfectly alright then. And now, he’s gone!
— Komal Nahta (@KomalNahta) February 21, 2019
प्रोड्क्शन हाउस
इन फिल्मों का किया था निर्माण
राज कुमार ने राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले लगभग 20 फिल्मों को प्रोड्यूस किया, जिनमें 'पिया का घर', 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन', 'विवाह', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्में शामिल हैं।
राज कुमार की आखिरी प्रोड्यूस्ड फिल्म 'हम चार' है, जो पिछले हफ्ते ही रिलीज़ हुई थी।
बात करें राज कुमार बड़जात्या के प्रोड्क्शन हाउस राजश्री की तो, इसकी शुरुआत साल 1947 के दौरान उनके पिता ताराचंद बड़जात्या ने की थी।
जानकारी
सलमान खान से करीब है बड़जात्या परिवार
अभिनेता सलमान खान, बड़जात्या परिवार के बेहद करीब रहे हैं। सलमान ने इस प्रोडक्शन हाउस के साथ 1989 में काम करना शुरू किया था। हाल ही में सूरज ने घोषणा की थी कि वो सलमान के साथ एक बार फिर हाथ मिलाने वाले हैं।