बंदूक के दम पर किम कार्दशियन के साथ हुई लूट पर बनेगी फिल्म
फ्रेंच कॉमिक बुक आर्टिस्ट और फिल्ममेकर जॉन स्फार (Joann Sfar) ने हाल ही में अपनी ग्राफिक नॉवेल 'फैशन वीक' को खत्म किया। इसकी कहानी साल 2016 में किम कार्दशियन के साथ पेरिस के एक होटल रूम में घटे हादसे पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्फार अब इसी घटना पर एक फिल्म भी बनाने जा रहे हैं। स्फार इसकी कहानी लिख रहे हैं और फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाले हैं।
मुख्य रूप से फ्रेंच में शूट होगी फिल्म
वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, स्फार, मैरियॉन फेस्ट्रेट्स के साथ मिलकर इस समय स्क्रिप्ट को लिख रहे हैं। फिल्म का टाइटल 'फैशन वीक' ही होगा। बता दें कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी जो आज के समाज में नारीवाद, पुरुषत्व और पैट्रियार्की जैसे विषयों पर बात करेगी। फिल्म को मुख्य रूप से फ्रेंच में ही शूट किया जाएगा और इसमें अंतरराष्ट्रीय कास्ट अभिनय करती नज़र आने वाली है।
इस पर आधारित होगी फिल्म की कहानी
स्फार ने वैराइटी से बातचीत में कहा, "इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा, बहुत अमीर लोगों और बहुत गरीब लोगों के बीच रिश्ते, फैशन की दुनिया और पुराने-नई दुनिया के बीच की लड़ाई को दिखाया जाने वाला है।" स्फार ने यह भी बताया कि इस फिल्म का प्लॉट फ्रेंच के पुराने चोरों के ईर्द-गिर्द होगा जो एक प्रभावशाली व्यक्ति को उसकी पेरिस यात्रा के दौरान लूटने की योजना बनाते हैं।
2016 में किम के साथ हुआ था हादसा
बता दें कि साल 2016 में रियलिटी टीवी स्टार किम, पेरिस फैशन वीक में अपनी मां और बहनों के साथ पहुंची थीं। उस दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया था। दरअसल, उनके होटल के कमरे में दो नकाबपोश पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे। हमलावरों ने उन्हें बंदूक के दम पर बंधक बना लिया था। हमलावरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था और किम की इंगेजमेंट रिंग भी चोरी कर ली थी।
इन फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं स्फार
स्फार की बात करें तो वह इसके पहले लाइव-एक्शन फिल्म 'द लेडी इन द कार विद ग्लासेस एंड अ गन', 'गेसबॉर्ग: अ हारोइक लाइफ' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। 'गेसबॉर्ग: अ हारोइक लाइफ' को फ्रांस का नेशन अवॉर्ड भी मिला था।