बॉक्स ऑफिस: 'मुंज्या' की दैनिक कमाई लाखों में सिमटी, क्या बन पाएगी 100 करोड़ी?
क्या है खबर?
इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगी हुई हैं, जिनमें एक नाम हॉरर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'मुंज्या' का नाम भी शामिल है।
इस फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है और यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है।
हालांकि, प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' के रिलीज होते ही 'मुंज्या' की कमाई लाखों में सिमट गई है।
आइए जानते हैं फिल्म ने 25वें दिन कितने लाख रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस
'मुंज्या' ने 25वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'मुंज्या' ने अपनी रिलीज के 25वें दिन यानी सोमवार को 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 95.45 करोड़ रुपये हो गया है।
दुनियाभर में इस फिल्म ने 112.83 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
इस फिल्म में मोना सिंह, अभय सिंह और शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में हैं, वहीं वरुण धवन ने मेहमान की भूमिका निभाई है।
दिनेश विजान इस फिल्म के निर्माता हैं।
मुंज्या
इन फिल्मों से हो रहा 'मुंज्या' का सामना
बॉक्स ऑफिस पर 'मुंज्या' का सामना कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' से हो रहा है।
यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका दैनिक कारोबार 60 करोड़ रुपये की ओर है।
इसके अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
नाम अश्विन निर्देशत फिल्म की कहानी महाभारत काल से शुरू होकर कलयुग के अंत तक जाती है।