
फिरोज खान की इन फिल्मों का OTT पर उठाएं लुत्फ, IMDb पर भी मिली शानदार रेटिंग
क्या है खबर?
फिरोज खान का नाम हिंदी सिनेमा के सबसे स्टाइलिश अभिनेताओं की सूची में शुमार था। वह इंडस्ट्री के पहले ऐसे खान थे, जिनके नाम पर ही फिल्में बिक जाया करती थीं।
25 सितंबर को 1939 जन्मे फिरोज भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी सदाबहार फिल्मों और किरदारों को आज भी प्रशंसक काफी पसंद करते हैं।
आइए आज अभिनेता की जयंती के मौके पर उनकी कुछ शानदार फिल्मों के बारे में जानते हैं।
#1
'रात और दिन'
'रात और दिन' में फिरोज मशहूर अदाकारा नरगिस और प्रदीप कुमार के साथ नजर आए थे। यह नरगिस की आखिरी फिल्म थी।
फिल्म में नरगिस एक ऐसी महिला के किरदार में दिखी थीं, जिसका दोहरा चरित्र होता है। वह प्रदीप से शादी करती हैं, जिसे बाद में उनकी बीमारी का पता चलता है।
फिरोज नरगिस के प्रेमी की भूमिका में दिखे थे, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
IMDb पर 7.5 रेटिंग वाली यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
#2
'अपराध'
1972 में आई इस फिल्म से फिरोज ने बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी और साथ ही वह अभिनय करते भी नजर आए थे।
फिल्म में फिरोज के साथ मुमताज मुख्य भूमिका में थीं और उन्होंने एक चोर मीना का किरदार निभाया था।
इसमें दिखाया गया है कि रेसिंग करने वाले राम को मीना से प्यार हो जाता है इसलिए दोनों जर्मनी से वापस भारत लौट आते हैं।
यूट्यूब पर मौजूद इस फिल्म को IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है।
#3
'कुर्बानी'
1980 में रिलीज हुई फिल्म 'कुर्बानी' में फिरोज ने निर्देशक के साथ अभिनेता की भूमिका भी निभाई थी। फिल्म में उनके साथ विनोद खन्ना, अमरीश पुरी, जीनत अमान और कादर खान भी शामिल थे।
इस फिल्म की कहानी दो दोस्तों की थी, जिन्हें एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। इसके बाद उनका दुश्मन इस बात का फायदा उठाकर उनकी जिंदगी में दिक्कतें पैदा करता है।
इसे IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली है और यह यूट्यूब पर उपलब्ध है।
#4
'सफर'
1970 में रिलीज हुई इस फिल्म में फिरोज शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना के साथ नजर आए थे।
इसमें दिखाया है कि अविनाश और नीला एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन अविनाश नीला को शेखर ( फिरोज) से शादी करने के लिए कहता है।
दोनों की शादी हो जाती है, लेकिन शेखर को नीला और अविनाश पर शक होने लगता है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है, वहीं IMDb पर इसे 7.2 रेटिंग मिली है।
#5
'वेलकम'
2007 में आई अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम' कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर थी। फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ और परेश रावल सहित कई सितारे नजर आए थे।
फिरोज ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी, जिससे वह लोगों को डराने के साथ हंसाने में कामयाब रहे थे। उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया गया।
IMDb पर इस फिल्म को 7 रेटिंग मिली है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिरोज का 27 अप्रैल 2009 को फेफड़ों के कैंसर के चलते निधन हो गया था। उनका इलाज मुंबई के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उन्होंने बेंगलुरु में फार्महाउस जाने की इच्छा जताई। देर रात फार्महाउस में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।