Page Loader
'डॉन 3' में शाहरुख खान को यह अभिनेता कर सकता है रिप्लेस

'डॉन 3' में शाहरुख खान को यह अभिनेता कर सकता है रिप्लेस

Jun 11, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

इस समय बॉलीवुड में सीक्वल, रीमेक और बायोपिक पर कई सारी फिल्में बन रही हैं। वहीं, लंबे समय से 'डॉन' फ्रैंचाइजी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन अब तक इसमें लीड हीरो पाइनल नहीं हो पाया है। लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर, 'संजू' अभिनेता रणबीर कपूर को 'डॉन 3' में कास्ट करना चाहते हैं। इन खबरों को भी फिल्म के मेकर्स द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है।

रोल

पहले खबरें थीं कि रणवीर, शाहरुख को करेंगे रिप्लेस

वहीं, जब से शाहरुख खान ने फिल्म छोड़ी है तब से कई अभिनेताओं के नाम फिल्म को करने को लेकर सामने आ चुके हैं। इसके पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रणवीर सिंह, 'डॉन 3' में शाहरुख को रिप्लेस करने वाले हैं। अब कहा जा रहा है कि रणबीर, शाहरुख को रिप्लेस करना चाहते हैं और ऐसा खुद फिल्म के डायरेक्टर फरहान चाहते हैं। वह चाहते हैं कि रणबीर फिल्म में लीड रोल में दिखाई दें।

रोल

पहली बार खलनायक की भूमिका में दिखेंगे रणबीर

हालांकि, खबर को मेकर्स द्वारा कंफर्म नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब रणबीर किसी फिल्म के सीक्वल में दिखाई देंगे। रणबीर ने सीक्वल फिल्मों से दूरी बना रखी है। वहीं, अगर वह यह फिल्म करते हैं तो यह भी पहली बार होगा कि रणबीर किसी फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। यकीनन इस किरदार में रणबीर को देखना फैन्स के लिए दिलचस्प होगा।

कारण

शाहरुख ने निजी कारणों से छोड़ी थी 'डॉन 3'

बता दें कि 'डॉन 3', 'डॉन' फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म होगी। इससे पहले इस फ्रैंचाइजी की दो फिल्में आ चुकी हैं जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे। पहले शाहरुख इसके तीसरे भाग में भी दिखने वाले थे। लेकिन बाद में शाहरुख ने निजी कारणों का हवाला देकर फिल्म छोड़ दी। 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। कहा जा रहा है कि वह राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में दिखेंगे।

जानकारी

रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल होगी रिलीज़

रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी हैं। 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज़ होगी।

ट्विटर पोस्ट

'ब्रह्मास्त्र' का एनिमेटेड लुक

जानकारी

'डॉन 3' में शाहरुख को रिप्लेस करना रणबीर के लिए होगा चैलेंजिंग

वहीं, अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो 'डॉन' की तीसरी फ्रैंचाइजी में शाहरुख को रिप्लेस करना रणबीर के लिए वाकई चैलेंजिंग हो सकता है क्योंके पहले की दोनों फिल्मों में दर्शकों को शाहरुख काफी पसंद आए थे।