फरहान अख्तर का ऐलान, सांकेतिक भाषा में फिर रिलीज होगी 'भाग मिल्खा भाग'
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'भाग मिखा भाग' ने हाल ही में अपनी रिलीज के 10 साल पूरे किए। फिल्म 'फ्लाइंग सिख' के नाम से पहचाने जाने वाले मिल्खा सिंह की बायोपिक थी, जिसमें फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में निर्माताओं ने 27 जुलाई को मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। अब आज अभिनेता सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए ऐलान किया है कि फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे सभी सितारे
फरहान ने बताया कि फिल्म की रिलीज के एक दशक पूरे होने का जश्न मनाने के लिए मुंबई में सुनने में असमर्थ लोगों के लिए स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें फिल्म से जुड़े सभी सितारों सहित सिंह के परिवार के लोग शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा, 'भारतीय सांकेतिक भाषा संगठन (ISL), वायाकॉम 18 और भारती मेहरा ने महीनों तक काम करके सांकेतिक भाषा में फिल्म का नाटकीय संस्करण बनाया है। इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव था।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फरहान ने बताया कि फिल्म को देश भर में 30 से अधिक स्क्रीनों पर सांकेतिक भाषा में रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए निर्माताओं ने PVR सिनेमा से हाथ मिलाया है। ऐसे में अभिनेता ने फिल्म को रिलीज करने के लिए PVR सिनेमा को धन्यवाद भी कहा। इंडिया टुडे के अनुसार, 'भाग मिल्खा भाग' की सांकेतिक भाषा में स्पेशल स्क्रीनिंग 6 अगस्त को होनी तय हुई है। हालांकि, अभिनेता ने तारीख के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
यहां देखें अभिनेता का पोस्ट
ये सितारे थे फिल्म का हिस्सा
भारतीय एथलीट और ओलंपियन के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सोनम कपूर का कैमियो था और वह फरहान के साथ नजर आई थीं। इनके अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, मीशा शफी, पवन मल्होत्रा, योगराज सिंह, आर्ट मलिक और प्रकाश राज भी शामिल थे। इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को प्रसून जोशी ने लिखा था। ज्ञात हो कि फिल्म में अपने किरदार को बखूबी से निभाने के लिए फरहान ने काफी मेहनत की थी और अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था।
फरहान की आगामी फिल्में
फरहान बीते कुछ समय से अपनी फिल्म 'जी ले जरा' को लेकर चर्चा में थे। फिल्म में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थीं, लेकिन फिर प्रियंका के इसे छोड़ने की खबर सामने आई। अब यह फिल्म 2 साल के लिए बंद ही हो गई है। इसके अलावा फरहान आमिर खान के बैनर तले बन रही फिल्म 'चैंपियंस' का हिस्सा बन गए और वह 'डॉन' की अगली किस्त पर ध्यान दे रहे हैं।