फरहान अख्तर के बैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा टला, अभिनेता बोले- आगे जल्दी मिलेंगे
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर न सिर्फ अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वह अपनी आवाज से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में अभिनेता अपने बैंड फरहान लाइव के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले थे, लेकिन अब वह रद्द हो गया है। इसकी जानकारी अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। साथ ही उन्होंने फैंस से कॉन्सर्ट कैंसिल होने के लिए माफी भी मांगी है।
फैंस से जल्द मिलने की जताई उम्मीद
अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा किया है। अभिनेता ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में मेरे फैंस के लिए, अप्रत्याशित परिस्थितियों की वजह से हमारे बैंड फरहान लाइव को अपना दौरा रद्द करना पड़ा है। हम इस आने वाले सप्ताह में सिडनी और मेलबर्न की यात्रा नहीं कर पाएंगे।' उन्होंने लिखा, 'मेरा विश्वास करें जब मैं कहता हूं कि हम आपकी निराशा समझ सकते हैं। हालांकि, मैं जल्द आपके देश में आने और आपके लिए परफॉर्म करने की उम्मीद करता हूं।'
निराशा जता रहे प्रशंसक
अभिनेता ने जैसे ही कॉन्सर्ट रद्द होने की जानकारी फैंस को दी, उनके रिएक्शन आने लगे और वह अपनी निराशा जाहिर करने लगे। आखिरी पल में कैंसिल हुए इस कॉन्सर्ट को लेकर एक फैन ने लिखा, 'मैं आपसे मिलने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहा था।' वहीं, दूसरे ने लिखा, 'इस कॉन्सर्ट के लिए बहुत एक्साइटेड था। आशा है कि आप और आपके बैंड के साथ सब कुछ ठीक है।'
10 साल से है बैंड
अख्तर के बैंड फरहान लाइव ने इसी साल जनवरी में अपने 10 साल पूरे किए हैं। अभिनेता ने अपने इस एक दशक के सफर में कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बैंड के साथ प्रदर्शन किया है। अख्तर बॉलीवुड में इकलौते ऐसे सितारे हैं, जिनके पास लाइव बैंड है, जो दुनिया में कॉन्सर्ट करता है। अभिनेता के इस बैंड को दर्शकों का काफी प्यार मिलता है और वे उनके कॉन्सर्ट के लिए काफी इंतजार भी करते हैं।
फिर लौटेंगे निर्देशक की कुर्सी पर
अख्तर अपनी आगामी फिल्म 'जी ले जरा' में एक बार फिर निर्देशन की कमान संभालते नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई नजर आएंगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म 'खो गए हम कहां' का भी निर्माण कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अख्तर ने 17 साल की उम्र में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने फिल्मों की कहानी लिखने से लेकर उनका निर्देशन भी किया। वहीं, पिछले साल डिज्नी+ हॉटस्टार की सीरीज 'मिस मार्वल' के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।