मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर करने जा रहीं हैं बॉलीवुड में डेब्यू, फराह खान करेंगी लॉन्च
साल 2018 में बॉलीवुड ने हर साल की तरह कई नए चेहरों को मौका दिया। इनमें से कुछ टीवी स्टार्स थे तो कुछ स्टार किड्स। इन सितारों ने अपनी अदाकारी दिखाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया। इस साल भी अनन्या पांडे, करण देओल, खुशी कपूर जैसे कई सितारे लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। अब खबर है कि 2017 मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं।
फराह-मानुषी की प्रोजेक्ट को लेकर हो चुकी बात
पिंकविला की खबर के अनुसार, बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्रॉफर और फिल्म मेकर फराह खान, मानुषी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी। फराह औऱ मानुषी की प्रोजेक्ट को लेकर बात हो चुकी है और मानुषी ने इस पर काम भी करना शुरू कर दिया है। वहीं पहले खबरें थीं कि मानुषी धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर में बन रही फिल्म से डेब्यू करेंगी। बता दें कि मानुषी कई बार फिल्मों में आने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं।
फराह खान से मिलीं मानुषी
रणवीर के साथ विज्ञापन में आ चुकीं हैं नज़र
पिछले साल मानुषी, अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक टीवी विज्ञापन में नज़र आईं थीं। इसमें मानुषी की एक्टिंग को सराहा गया था। कुछ समय पहले मानुषी 'एलेन डीजेनेरेस' शो के सेट पर नजर आई थीं, उन्हें देख फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे। मानुषी ने साल 2017 में चीन में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं। हरियाणा की रहने वाली मानुषी मेडिकल की छात्रा रहीं हैं।
फराह की फिल्म से दीपिका ने ली थी बॉलीवुड में एंट्री
फराह खान ने इसके पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' से 2008 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से दीपिका ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। दीपिका इस समय अपनी फिल्मों के लिए सबसे ज़्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। साथ ही 2018 में विज्ञापनों से कमाई के मामले में भी दीपिका पहले स्थान पर रहीं। दीपिका की आनेवाली फिल्म 'छपाक' है, जिसे मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रहीं हैं।