
क्या आप जानते हैं? बॉलीवुड की ये मशहूर हस्तियां हैं भाई-बहन
क्या है खबर?
बॉलीवुड की सभी हस्तियां वैसे तो हमेशा ही एक परिवार की तरह साथ ही रहते हैं, लेकिन इस विशाल इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े परिवार बसे हुए हैं।
आज हम इंडस्ट्री के कुछ ऐसे दूर के भाई-बहनों की जोड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कम मौकों पर ही एक दूसरे के साथ नजर आते हैं।
इनमें से कुछ कजिन ऐसे हैं जिनके बारे में शायद आज तक दर्शक नहीं जान पाए होंगे।
#1
विद्या बालन और प्रियामणि
अभिनेत्री विद्या बालन अपने अभिनय के दम पर पहले ही इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि फिल्मकार सिद्धार्थ रॉय कपूर उनके पति हैं। ऐसे में अभिनेता आदित्य रॉय कपूर विद्या के देवर हुए।
वहीं साउथ फिल्मों की मशहूर अदाकार और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने '1,2,3,4 गेट ऑन द डांस फ्लोर' में नजर आने वाली अभिनेत्री प्रियामणि, विद्या की कजिन हैं?
बता दें कि प्रियामणि नेशनल अवॉर्ड विनर हैं।
#2
काजोल-तनिषा, मोहनीश बहल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और शरबनी मुखर्जी
काजोल और तनिषा का रिश्ता किसी ने नहीं छिपा है। ये दोनों सगी बहनें हैं। जबकि मोहनीश बहल भी इनके भाई हैं।
दरअसल मोहनीश, अभिनेत्री नूतन के बेटे हैं। काजोल की मां तनुजा और नूतन बहने थीं। ऐसे में ये दोनों मौसेरे भाई-बहन हुए।
जबकि रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी, शरबनी, काजोल और तनीषा सभी आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। बता दें कि अयान, काजोल के फर्स्ट कजिन हैं उनके बाद रानी हैं।
#3
फरहान अख्तर-जोया अख्तर और फरहा खान-साजिद खान
बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर फरहा खान और साजिद खान के बारे में तो सभी जानते होंगे कि वे दोनों सगे भाई-बहन है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं इन दोनों भाई-बहनों का डायरेक्टर जोया अख्तर और अभिनेता और सिंगर फरहान अख्तर के साथ भी काफी करीबी रिश्ता है?
दरअसल जोया-फरहान की मां डेजी ईरानी और फराह-साजिद की मां मेनका ईरानी दोनों सगी बहने हैं। ऐसे में यह सब लोग भी आपस में मौसेरे भाई-बहन हुए।
#4
आलिया भट्ट-पूजा भट्ट, इमरान हाशमी, स्माइली सूरी और मोहित सूरी
यह तो सभी जानते हैं कि आलिया और पूजा बहनें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इरमान हाशमी इन दोनों के कजिन हैं।
दरअसल, महेश भट्ट की इमरान की मां महेराह हाशमी कजिन हैं। ऐसे में पूजा, इमरान और आलिया भी कजिन हुए।
वहीं फिल्मकार मोहित सूरी और 'कलयुग' एक्ट्रेस स्माइली सूरी भी इमरान के दूर के कजिन हैं। हालांकि, सभी इन हस्तियों के बॉलीवुड से जुड़े रहने के कारण काफी करीबी रिश्ता है।
#5
करीना कपूर-करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्रियां करीना कपूर और करिश्मा कपूर सगी बहने हैं। यह बात तो शायद पूरी दुनिया जानती है क्योंकि अक्सर इन दिनों बहनों को एक दूसरे के साथ ही देखा जाता है।
वहीं रणबीर कपूर इनके चचेरे भाई हैं। दरअसल, करीना-करिश्मा के पिता रणधीर कपूर और रणबीर के दिवंगत पिता और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर सगे भाई थे। ऐसे में करीना-करिश्मा भी रणबीर कपूर के कजिन हुए।
वैसे, कई बार इन भाई-बहनों को साथ देखा जाता है।