
अब आप भी लिख सकते हैं 'दबंग 3' के लिए डायलॉग, जानें कैसे
क्या है खबर?
जिस तरह चुलबुल पांडे अपने फैन्स को प्यार करते हैं वैसा अपने प्रशंसकों को कोई प्रेम नहीं करता है। इस बात का सबूत है चुलबुल पांडे द्वारा किया गया हालिया सोशल मीडिया पोस्ट।
दरअसल, चुलबुल ने एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है। इसका हिस्सा बनकर आप 'दबंग 3' के लिए डायलॉग लिख सकते हैं। आपका डायलॉग फिल्म में सुनाई देगा।
तो आइये जानते हैं कि असल में पूरा माजरा है क्या।
कॉन्टेस्ट
फैन्स 'दबंग 3' के लिए भेज सकते हैं डायलॉग्स
सबसे पहले बता दें कि सलमान खान, चुलबुल बनकर अपनी फिल्म 'दबंग 3' का प्रमोशन कर रहे हैं।
ऐसे में चुलबुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें राबिनहुड पांडे अपने फैन्स से डायलॉग भेजने के लिए कह रहे हैं।
इन डायलॉग्स में से जो सबसे ज्यादा 'दबंग' डायलॉग होगा उसे फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा।
वाकई अपने फैन्स के लिए सलमान का जबरदस्त सरप्राइज है जिससे वह फिल्म 'दबंग 3' का हिस्सा बन सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें सलमान खान का पोस्ट
Hum chup hain, intezaar mein sahi counter ke. Aur humein poora bharosa hai ki aap humein denge, ek jabardast counter. #Dabangg3BadassDialoguehttps://t.co/mCQsKHyXFa@arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 12, 2019
जानकारी
सलमान ने 'दबंग 3' से हटाए राहत के गाने
वहीं, इसके पहले फिल्म 'दबंग 3' अपने गानों को लेकर सुर्खियोें में थी। दरअसल, सलमान ने फिल्म से पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान के दो गाने हटा दिए हैं। ऐसा भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए किया गया है।
स्टोरी लाइन
ऐसी होगी 'दबंग 3' की कहानी
'दबंग 3' की कहानी की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह पिछली दोनों फिल्मों का प्रीक्वल होगी।
इसमें चुलबुल पांडे के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा।
फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा जो दिल का काफी साफ होगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी, उसके अतीत के संघर्ष को भी फिल्म की कहानी में देखने को मिलेगा।
तारीख
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
'दबंग 3' की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें एक बार फिर सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा हैं।
सलमान-सोनाक्षी के अलावा फिल्म में सांई मांजरेकर, सुदीप भी अहम किरदार में दिखेंगे।
इसे प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। अरबाज खान 'दबंग 3' के प्रोड्यूसर हैं।
सलमान की फिल्म 'दबंग 3' 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
अब देखना यह होगा कि बाकी की दोनों फिल्मोंं की तरह यह दर्शकों का कितना मनोरंजन करती है!