फिक्स हुई रणबीर-आलिया की शादी! इस दिन मुंबई में लेंगे सात फेरे
अभिनेता रणबीर कपूर पिछले काफी वक्त से आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके बाद से दोनों की शादी का खबरों को लेकर कई कयास लगाए जा चुके हैं। हालांकि, दोनों ही सितारों ने खुलकर मीडिया के सामने अपने इस रिश्ते को कुबूल नहीं किया है। अब फिर से इनकी शादी की खबर आ रही है। इस बार कहा जा रहा है कि शादी की तारीख भी फाइनल हो गई है।
इस दिन हो सकती है रणबीर-आलिया की शादी
मिड डे की खबर के अनुसार, पहले रणबीर और आलिया का परिवार डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना रहा था, लेकिन अब वह मुंबई में ही शादी का आयोजन करेंगे। कहा जा रहा है कि इनकी शादी इसी साल अंत में 21 दिसंबर को फिक्स की गई है। शादी के फंक्शन्स चार दिनों तक चलेंगे। ऐसे में ये शादी बॉलीवुड के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगी। हालांकि, इन खबरों पर फिलहाल आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं दोनों सितारे
गौरतलब है कि लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में हर कोई अपने घरों में कैद है। वहीं दूसरी ओर अब खबर आई है कि रणबीर, आलिया के साथ वक्त बिताने के लिए उन्हीं के साथ उनके घर पर रह रहे हैं। हाल ही में दोनों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। इसमें दोनों ही सितारे बांद्रा में एक डॉग के को घूमाते हुए दिखाई दिए थे।
वायरल हुआ रणबीर-आलिया का वीडियो
कई बार रणबीर को अपना क्रश बता चुकी हैं आलिया
रणबीर को लेकर आलिया का प्यार किसी से नहीं छिपा है। वह अपने पिछले कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वह रणबीर को बहुत पसंद करती हैं। हालांकि, उस समय रणबीर अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में थे, लेकिन छह साल तक रिश्ते में रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रणबीर और आलिया के बीच नजदीकियां उस समय बढ़ने लगीं, जब उन्होंने अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरु की।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया को जल्द ही आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है। इसके बाद रणबीर 'शमशेरा' में भी नजर आने वाले हैं। वहीं आलिया की बात करें तो उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'सड़क 2', 'आरआरआर' और 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं। हालांकि, लॉकडाउन के बाद वह एक बार फिर से अपनी इन फिल्मों पर काम शुरु करेंगी।