करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के नाम पर हो रही ठगी, अभिनेत्री ने किया खुलासा
फिल्मों में नाम कमाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए करण जौहर के साथ काम करना किसी सपने से कम नहीं है। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने कई सितारों को ब्रेक दिया है, जिसके बाद कलाकारों ने खूब शोहरत कमाई। शायद इसलिए नए कलाकारों के साथ ठगी करने वालों के लिए भी धर्मा का नाम लेना आसान है। अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने खुलासा किया है कि कैसे उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस के नाम पर फर्जी ई-मेल भेजे जा रहे हैं।
डोनल ने कलाकारों को किया आगाह
डोनल ने एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट साझा करके लोगों को इस जालसाजी से बचने के लिए आगाह किया है। ई-मेल में धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से डोनल को एक प्रोजेक्ट के लिए अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। इसे शेयर करते हुए डोनल ने लिखा कि कोई उन्हें धर्मा प्रोडक्शंस की फर्जी आईडी से लगातार ई-मेल कर रहा है। उन्होंने करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस को भी इसमें टैग करके मामले को देखने के लिए कहा।
बड़े पर्दे पर नाम कमाना चाहती हैं डोनल
डोनल टीवी अभिनेत्री हैं और मनोरंजन जगत में शोहरत पाना चाहती हैं। वह 'तू जख्म है', 'एक दीवाना था', 'दिल तो हैप्पी है जी', जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। वह फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बड़े पर्दे पर काम करना उनका सपना है। वह ऐश्वर्या राय और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों को देखकर बड़ी हुई हैं। वह फिल्मों में एक्शन रोल करना चाहती हैं।
कई लोकप्रिय सितारों को लॉन्च कर चुकी है धर्मा
धर्मा प्रोडक्शन भारतीय सिनेमा के बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक है। करण जौहर की इस कंपनी ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी कई लोकप्रिय फिल्में बनाई हैं। आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर जैसे सितारों ने धर्मा की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसके बाद उनकी शोहरत लगातार बढ़ती गई। ऐसे में धर्मा की फिल्म का हिस्सा बनना लोगों को सपना होता है।
बालाजी के नाम पर भी हुई थी ठगी
पिछले साल एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी के नाम पर कलाकारों से ठगी का मामला भी सामने आया था। इसके बाद खुद एकता कपूर ने बयान जारी कर लोगों को आगाह किया था। उन्होंने बयान में लिखा था, 'हमें पता चला है कि कुछ लोग आर्थिक लाभ के लिए फर्जी दस्तावेज दिखाकर खुद को बालाजी टेलीफिल्म्स और ALT डिजिटल एंटरटेनमेंट का कास्टिंग एजेंट बता रहे हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स ने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है।'