'कॉफी विद करण 7' में नहीं दिखेंगे रणबीर, इन सितारों के आने की चर्चा

करण जौहर अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में पता चला है कि 'कॉफी विद करण सीजन 7' का प्रसारण 7 जुलाई से शुरू होगा। यह शो डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक उत्सुकता से कयास लगा रहे हैं कि इस बार शो में कौन कौन मेहमान शामिल हो सकते हैं। आइए, आपको बताते हैं मीडिया में इस शो पर किन सितारों के आने की चर्चा है।
लंबे समय से कयास लग रहे थे कि करण के चैट शो में नवविवाहित आलिया और रणबीर साथ में आएंगे। ऐसे में आलिया और रणबीर को लेकर कई मजेदार बातें सामने आने की उम्मीद थी। हालांकि, रणबीर कपूर ने शो में आने से मना कर दिया है। ऐसे में अब कयास हैं कि आलिया इस शो में अकेले हिस्सा ले सकती हैं। हालांकि, इसको लेकर करण ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
चर्चा है कि करण अपने शो में विक्की कौशल और कटरीना कैफ को साथ में बुलाएंगे। ऐसा हुआ तो यह पहला मौका होगा जब पर्दे पर दोनों साथ नजर आएंगे। विक्की-कटरीना की शादी के वक्त लोगों ने करण पर यह कहते हुए मीम्स बनाए थे कि उन्होंने ही इनका रिश्ता कराया है। दरअसल, इस शो पर ही विक्की कौशल ने पहली बार बताया था कि कटरीना उनकी क्रश हैं। उनकी यह बात कटरीना के सामने भी प्ले की गई।
सिद्धार्थ और कियारा इन दिनों बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों फिल्म 'शेरशाह' में साथ नजर आए थे। प्रशंसकों को 'कॉफी विद करण' में इस कपल को देखने का इंतजार है। दोनों अकसर साथ नजर आते हैं लेकिन अब तक ऐसे किसी शो पर दोनों को एकसाथ नहीं देखा गया। हाल ही में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई थी। चर्चा थी कि करण ने ही फिर इनकी दोस्ती कराई। ऐसे में शो में इनका आना और दिलचस्प होगा।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कॉफी विद करण में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान साथ में नजर आ सकते हैं। ये तीनों पिछली बार रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में नजर आए थे। गॉसिप के चटकारों से भरे इस शो में अगर बॉलीवुड के ये तीनों दिग्गज साथ आते हैं तो दर्शकों के लिए यह बेहद खास हो सकता है। बॉलीवुड में इनके अनबन की बातें अकसर उड़ती रहती हैं।
चाहे विवादों की बात हो या शोहरत की, अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म जगत की सबसे चर्चित हस्ती हैं। आने वाले समय में भी लगातार पर्दे पर बने रहने वाले हैं। ऐसे में भले करण ने कोई आधिकारिक जानकारी न दी हो, लेकिन दर्शक अक्षय का शो में आना तय मानकर चल रहे हैं। हालांकि, अक्षय किसके साथ आएंगे, इसपर कोई चर्चा नहीं है। इससे पहले अक्षय इस शो में पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ नजर आ चुके हैं।
'पुष्पा', 'KGF' जैसी फिल्मों की सफलता को देखते हुए करण इस बार साउथ के कई सितारों को भी शो में बुला रहे हैं। अभिनेत्री सामंथा अपने एपिसोड की शूटिंग कर चुकी हैं। वहीं रश्मिका मंदाना के आने की भी खबर है।