ईशा गुप्ता अब नहीं हैं 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'जन्नत 2' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद कम ही ऐसा हुआ है जब उन्हें बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला।
हालांकि, पिछले काफी समय से वह सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
अब ईशा ने बॉलीवुड लाइफ ने बात करते हुए कहा है कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
बयान
नीरज वोहरा के निधन के बाद से ही फिल्म का हिस्सा नहीं है ईशा
ईशा ने कहा कि वह शुरुआत में इस फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं है।
उन्होंने बताया कि नीरज वोहरा के निधन बाद से ही वह फिल्म में नहीं थीं।
बता दें कि नीरज ने ही पहली फिल्म 'हेरा फेरी' की कहानी लिखी और दूसरी का निर्देश किया था।
ईशा ने आगे कहा कि शायद इस फिल्म पर अब भी काम चल रहा हो, लेकिन उन्हें इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में नहीं पता।
पोस्टपोन
कई बार स्थगित हो चुकी है 'हेरा फेरी 3'
पिछले काफी वक्त से 'हेरा फेरी 3' को कई बार स्थगित किया गया है। अब लॉकडाउन के कारण फिर से फिल्म पर काम रुक चुका है।
ईशा का कहना है कि फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए वह गलत शख्स हैं।
उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर कहा लॉकडाउन से पहले उन्हें दीपक तिजोरी की फिल्म 'टिप्सी' की शूटिंग के जाना था।
इसमें उनके साथ अनुराग अरोड़ा और अलंकृता सहाय भी नजर आने वाले हैं।
जानकारी
'हेरा फेरी 3' को लेकर प्रोड्यूसर और सुनील शेट्टी भी दे चुके हैं जानकारी
वहीं दूसरी ओर कुछ समय पहले सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिलहाल उनका यह प्रोजेक्ट होल्ड पर है। वह अब भी इस पर काम करना चाहते हैं।
उनके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर इंदर कुमार ने पहले ही कहा था कि इस फिल्म में एक बार फिर से सुनील, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी नजर आने वाली है।
यह पिछली दोनों फिल्मों की तुलना में ज्यादा बेहतर होगी।
वर्क फ्रंट
इस वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं ईशा
ईशा के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2019 में आई फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर' में दिखी थीं। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।
इसके अलावा उन्हें हाल ही में वेब सीरीज 'RejectX' के दूसरे सीजन में देखा गया था। इस सीरीज में उनके साथ सुमीत व्यास और मैसी वल्ली भी अहम किरदारों में दिखें। ईशा को इसमें एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा गया।