
ईशा गुप्ता ने होटल मालिक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पूछा- क्या महिला होना गुनाह?
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार ईशा गुप्ता की फिल्म 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' रिलीज़ हुई थी। फिल्म रिलीज़ के बाद अभिनेत्री अपने दोस्तों के साथ ऑउटिंग पर गईं थीं।
दोस्तों के साथ बाहर फन करने गईं ईशा इस समय को एंजॉय नहीं कर पाईं। एंजॉय की जगह यह ऑउटिंग उनके लिए मुसीबत बन गईं।
दरअसल, ईशा के साथ इस दौरान एक होटल व्यवसायी ने दुर्व्यवहार किया। इस घटना को ईशा ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आरोप
ईशा ने होटल व्यवसायी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मॉडल से अभिनेत्री बनीं ईशा ने होटल व्यवसायी रोहित विग पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
ईशा का कहना है कि रोहित के व्यवहार से वह काफी असुरक्षित महसूस कर रही थी जबकि उनके साथ वहां पर दो सिक्योरिटी गार्ड मौजूद थे।
ईशा का कहना है कि रोहित का घूरना ही उनके लिए रेप जैसा था।
ईशा ने रोहित को 'स्वाइन' कहकर बुलाया और वह उसको सजा दिलाना चाहती है।
सोशल मीडिया
ईशा ने किए कई सारे ट्वीट्स
ईशा ने ट्वीट कर लिखा, 'अगर मेरे जैसे महिला देश में असुरक्षित और उल्लंघन महसूस कर सकती हैं तो आम लड़कियां कैसा महसूस करती होंगी। दो सिक्योरिटीज के होने के बाद भी मुझे रेप जैसी अभिभूति हुई।'
उन्होंने आगे लिखा, 'रोहित विग तुम एक 'स्वाइन' हो और सड़ने के योग्य हो।'
ईशा ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'रोहित विग जैसे आदमी कारण हैं जिनकी वजह से महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। तुम्हारा घूरना काफी था।'
ट्विटर पोस्ट
ईशा गुप्ता ने किया ट्वीट
If a woman like me can feel violated and unsafe in the county, then idk what girls around feel. Even with two securities around I felt getting raped.. #RohitVig you’re a swine.. he deserves to rot
— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 5, 2019
ट्विटर पोस्ट
ईशा ने किया एक और ट्वीट
Men like Rohit vig, are the reason women don’t feel safe any where. You around me with your eyes and stares was enough
— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 5, 2019
सवाल
क्या महिला होना श्रॉप- ईशा गुप्ता
ईशा ने एक और ट्वीट में रोहित की एक तस्वीर भी शेयर की।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'रोहित विग- जिन्हें लगता है कि महिलाओं को घूरना और उन्हें असुरक्षित महसूस करवाना सही है। उसने मुझे छुआ या कुछ कहा नहीं। लेकिन लगातार घूर रहा था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'ये सब किसी फैन या इस वजह से नहीं क्योंकि मैं अभिनेत्री हूं, इसलिए क्योंकि मैं एक महिला हूं। हम कहां सुरक्षित हैं? क्या महिला होना श्रॉप है!'
ट्विटर पोस्ट
ईसा ने शेयर की रोहित की तस्वीर
ROHIT VIG- the man who thinks staring at a woman all night n making her uncomfortable is ok. He didnot touch me or say anything. But throughout stare. Not as a fan, not Cus m an actor, but because m a Woman. Where are we safe? Is being a woman a curse! pic.twitter.com/gRXnqZ21Mu
— Esha Gupta (@eshagupta2811) July 6, 2019
जानकारी
ईशा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की स्टोरी
ट्विटर पर लगातार ट्वीट करने के बाद ईशा ने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी शेयर की। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग बेहद अजीब होत हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें कभी सिखाया नहीं गया कि अजनबियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।'
सोोशल मीडिया
ईशा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया एक वीडियो
ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी शेयर की। उन्होंने एक वीडियो के जरिए लिखा, 'यह मेरी पिछली पोस्ट के बारे में। यह आदमी अपनी आंखों से मेरा रेप कर रहा था।'
आगे बताया, 'रोहित से ढंग से बर्ताव करने के लिए कहा गया। इसके बाद मेरे साथ दो सिक्योरिटी गार्ड रहे। कैमरा से इसे कंफर्म किया जा सकता है।'
वीडियो में ईशा ने बताया कि रोहित गोवा के एक होटल का मालिक है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ईशा द्वारा शेयर किया गया वीडियो
व्यक्तिगत
ईशा का सवाल जायज
महिला होने के नाते ईशा ने जिस तरह से बेबाकी से आकर अपनी इस घटना को सोशल मीडिया पर बयां किया है वह काबिले तारीफ है। वहीं, अपनी इस पोस्ट के जरिए ईशा का ये सवाल भी जायज है कि क्या महिला होना श्रॉप है!