Page Loader
इमरान हाशमी के बेटे ने जीती कैंसर से जंग, इमरान ने किया इमोशनल पोस्ट

इमरान हाशमी के बेटे ने जीती कैंसर से जंग, इमरान ने किया इमोशनल पोस्ट

Jan 14, 2019
09:25 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि उनके नौ साल के बेटे अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इमरान ने खबर की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की। इमरान ने बेटे अयान के साथ तस्वीरें ट्वीट कर बेहद इमोशनल पोस्ट किया है। बता दें कि अयान को तीन साल की उम्र में ही किडनी के दुर्लभ कैंसर से पीड़ित पाया गया था।

पोस्ट

इमरान ने किया इमोशनल पोस्ट

इमरान ने अयान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, 'पांच साल बाद मेरे बेटे अयान को कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह एक बहुत लंबा सफर था। प्रार्थनाओं और कामना के लिये आप सभी का शुक्रिया।' आगे इमरान ने लिखा कि, 'कैंसर से जूझ रहे सभी लोगों को प्यार और दुआएं, आप सभी को आशा और भरोसा बरकरार रहना चाहिए। आप यह जंग जीत सकते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

बेटे अयान के साथ अभिनेता इमरान हाशमी

कैंसर

तीन साल की उम्र में अयान को हुआ था कैंसर

अयान का जन्म फरवरी, 2010 में हुआ था। तीन साल की उम्र में उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझना पड़ा। इमरान ने बिलाल सिद्दीकी के साथ 'द किस ऑफ लाइफ, हाउ ए सुपर हीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर' नामक किताब भी लिखी है। इस किताब में उनके बेटे के कैंसर से संघर्ष के बारे में बताया गया है। इमरान ने ट्विटर के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी अपनी इस बड़ी खुशी को शेयर किया है।

फिल्म

18 जनवरी को रिलीज़ होगी इमरान की 'वाय चीट इंडिया'

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इमरान की फिल्म 'वाय चीट इंडिया' 18 जनवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का नाम पहले 'चीट इंडिया' था जिस पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इसका नाम बदल कर 'वाय चीट इंडिया' कर दिया। फिल्म शिक्षा व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार पर बनी है। इसी दिन राधिका आप्टे की फिल्म 'बंबरिया' और गोविंदा की 'रंगीला राजा' भी रिलीज़ होगी।