Page Loader
इमरान हाशमी बोले- खामखां बॉलीवुड को किया जा रहा बदनाम, इंडस्ट्री ने सबको अपनाया है
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड की आलोचना करने वालों को दिया जवाब

इमरान हाशमी बोले- खामखां बॉलीवुड को किया जा रहा बदनाम, इंडस्ट्री ने सबको अपनाया है

लेखन पलक
Feb 22, 2024
01:49 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में अपनी सीरियल किसर की छवि को तोड़ने के लिए इमरान हाशमी इन दिनों अपने किरदारों के साथ प्रयोग कर रहे हैं। 'टाइगर 3' में खलनायक बन धमाल मचाने वाले अभिनेता जल्द ही सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे। सीरीज के प्रचार-प्रसार के दौरान इमरान ने पिछले काफी समय से बॉलीवुड के लिए लोगों के दिमाग में बनी नकारात्मक धारणा के बारे में बात की। अभिनेता का मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक अच्छे PR की आवयश्कता है।

विचार

गलत धारणाओं का सामना कर रहा बॉलीवुड- इमरान 

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह नकारात्मकता का सामना करना पड़ा है। इंडियन एक्सप्रेस से इस मुद्दे पर बात करते हुए इमरान ने कहा कि बॉलीवुड को गलत धारणाओं का सामना करना पड़ रहा है। अभिनेता ने कहा कि लोगों को लगता है कि जो भी समाज के लिए गलत है, वह सबकुछ बॉलीवुड में होता।

गुस्सा

"लोगों के लिए बेहद आसान बॉलीवुड की आलोचना करना"

इमरान ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में अचानक इंडस्ट्री के लिए गलत सोचा जा रहा। अभिनेता का कहना है कि हर फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बुरे लोग होते हैं, जो इसे बदनाम करते हैं, लेकिन किसी भी अन्य इंडस्ट्री के बारे में किसी ने ऐसा कभी नहीं सुना होगा। वह बोले, "लोग आसानी से हमारी आलोचना करते हैं। वे सोशल मीडिया पर बेतुकी बातें करते हैं, जो सच से दूर हैं। लोग बस बॉलीवुड को कोसना पसंद करते हैं।"

नेपोटिज्म

खोखला एजेंडा है नेपोटिज्म?

नेपोटिज्म को लेकर होने वाली ट्रोलिंग पर भी इमरान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कि यह सिर्फ इंडस्ट्री की छवि खराब करने के लिए लोगों के खोखले एजेंडे हैं। वह बोले, "नेपोटिज्म का मुद्दा सिर्फ बॉलीवुड की छवि को दागदार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भी प्रतिभाशाली हैं, उन्हें यहां काम मिलता ही है। बॉलीवुड में कितने ही ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे, जो इंडस्ट्री के बाहर से आकर यहां अपना नाम बना चुके हैं

शोटाइम

'शोटाइम' में यह किरदार निभाएंगे अभिनेता

इमरान की आगामी वेब सीरीज 'शोटाइम' की बात करें तो सीरीज दर्शकों को बॉलीवुड में छिपे गहरे रहस्यों के बारे में जानकारी देगी। इसमें मनोरंजन की दुनिया की वह गहराई दिखाई जाएगी, जो सबको चौंका देगी। अभिनेता सीरीज में एक निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं। सीरीज में राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना और श्रिया सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 8 मार्च, 2024 को 'डिज्नी+हॉटस्टार' पर दस्तक देगी।

जानकारी

'टाइगर 3' में मचाया धमाल

इमरान को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। इस फिल्म में अभिनेता ने ISIS का आतंकी बन सलमान खान को टक्कर दी थी। सलमान, इमरान के अलावा फिल्म में कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थीं। इमरान के अभिनय को सराहना मिली थी।