जहरीले सांप मामले में मेनका गांधी के खिलाफ मानहानी का मुकदमा करेंगे एल्विश यादव?
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता रहे एल्विश यादव को लेकर 3 नवंबर को चौंकाने वाली खबर आई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज की थी। उन पर गैर-कानूनी तरीके से जहरीले सांपों की तस्करी और रेव पार्टी का आयोजन करवाने का आरोप लगा था। इसके बाद भाजपा सांसद मेनका गांधी ने उन्हें इसका सरगना बताया था। अब एक नए वीडियो में एल्विश ने मेनका के खिलाफ मानहानी का मुकदमा करने की बात कही है।
मैं छोड़ने वाला नहीं हूं- एल्विश
सोशल मीडिया पर एल्विश का एक नया वीडियो आया है। इस वीडियो में एल्विश कह रहे हैं, "मेनका गांधी जी ने मुझे सांपों का सरगना कह दिया। पता नहीं क्या होता है ये। एक मानहानी का मुकदमा आएगा, ऐसे नहीं छोड़ने वाला मैं। अब मैं इन चीजों में सक्रिय हो गया हूं। पहले मैं सोचता था कि क्यों समय बर्बाद करें, लेकिन अब छवि खराब हुई है।" उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि मामले में उन्हें क्लीन चिट मिलेगी।
मीडिया पर निकाली भड़ास
एल्विश ने मीडिया और सोशल मीडिया पर भी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे कानूनी प्रक्रिया के पहले ही दोषी करार दे दिया है। उन्होंने कहा, "जो लोग ये देख रहे हैं, आप इंतजार करिएगा। मेरे बारे में राय मत बनाइएगा। जब मुझे क्लीन चिट मिलेगी, तो उसे भी शेयर करना। तब दोगलापन नहीं दिखाना कि अभी आरोपों की खबरें साझा कर दीं और जब फैसला आए तो चुप हो जाओ।"
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी कर एल्विश के फार्महाउस से 9 जिंदा सांप बरामद किए थे, जिनमें 5 कोबरा थे। साथ ही सांप का जहर भी मिला था। एल्विश पर विदेशी लड़कियों को बुलाने का भी आरोप है। मेनका की ओर से संचालित संस्था PFA के एक अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि एल्विश के दिल्ली और नोएडा के फार्म हाउस में रेव पार्टी की जाती है।
मेनका ने की थी एल्विश की गिरफ्तारी की मांग
एक तरफ एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था, वहीं मेनका ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। एक चैनल से बातचीत में मेनका ने कहा था, "हमें इस मामले के बारे में इसलिए पता चला, क्योंकि एल्विश इसे बढ़ावा दे रहा है। उसे गिरफ्तार करने की जरूरत है। उसे बख्शना नहीं चाहिए, क्योंकि वह इस मामले में सरगना है।" उधर, एल्विश ने पुलिस का सहयोग करने की बात कही थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
एल्विश हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एल्विश एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश हर महीने यूट्यूब से करीब 8 से 10 लाख रुपये कमाते हैं। उनके कई दूसरे बिजनेस भी हैं।