
एल्विश यादव का खुलासा, 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला खरीदना चाहता था गाड़ी
क्या है खबर?
बिग बॉस OTT 2 के विजेता रहे यूट्यूबर एल्विश यादव की प्रसिद्धि में रियलिटी शो जीतने के बाद से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
इसके साथ ही एल्विश लगातार सुर्खियों में भी बने हुए हैं। इसकी वजह उनसे जुड़े विवाद भी हैं।
यूट्यूबर किसी न किसी वजह से विवाद में फंस जाते हैं।
अब यूट्यूबर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है कि उनसे 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाला शख्स उस पैसे से गाड़ी खरीदना चाहता था।
एल्विश यादव
एल्विश यादव को मिली थी जान से मारने की धमकी
भारती सिंह के साथ पॉडकास्ट में एल्विश ने खुलासा किया कि उन्हें एक बार 1 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फोन आया था और जब उन्होंने उस व्यक्ति को पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
एल्विश बोले, "मैं लंदन में था, जब मुझे एक मैसेज मिला, जिसमें उस व्यक्ति ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे और बोला कि नहीं दिए तो वे मुझे मार डालेंगे।"
रंगदारी
गाड़ी खरीदने के लिए मांगी रंगदारी
एल्विश ने इसके बाद अपने कुछ दोस्तों से सलाह ली और उनमें से एक ने अपराधी को लंबा वॉयस मैसेज भेजा।
फिर अपराधी ने एल्विश के पिता का नंबर मांगा। वह बोले, "फिर उन्होंने कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए छूट है। उसने रंगदारी की मांग 1 करोड़ रुपये से घटाकर 40-50 लाख रुपये कर दी।"
एल्विश ने बताया कि उस व्यक्ति ने कबूल किया कि वह फोर्ड एंडेवर खरीदना चाहता था, इसलिए पैसे मांग रहा था।
पुलिस
कैसे मिला उस आदमी को एल्विश का नंबर?
एल्विश से भारतभारत लौटाते ही पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए कहा गया। दरअसल, सभी काफी चिंतित थे क्योंकि जिसने उसे जान से मारने की धमकी दी है, वह कुछ भी कर सकता था।
एल्विश बोले, "पुलिस ने उसको 6 घंटे में गुजरात से पकड़ा था। वह RTO एजेंट था, जिसे मेरी कार के पंजीकरण से मेरा फोन नंबर मिला था।
एल्विश ने बताया उससे मिलने का विकल्प दिया गया था और उन्होंने तय किया कि वह उससे नहीं मिलेंगे।
रंगदारी
शुरुआत में की थी 40 लाख रुपये की मांग
आरोपी का नाम सकीर मकरानी था और उसकी उम्र 25 साल थी। पुलिस ने उसे अक्टूबर, 2023 में गुजरात से गिरफ्तार किया था।
पुलिस के अनुसार, सकीर ने शुरुआत में 40 लाख रुपये की मांग की और बाद में उस मांग को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया था।
बता दें, 'बिग बॉस OTT 2' जीतने से पहले एल्विश अपने यूट्यूब व्लॉग्स के लिए जाने जाते थे।
बीते दिनों उन पर सांप की तस्करी करने का भी आरोप लगा था।