Page Loader
एकता कपूर ने 'XXX 2' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, रेप धमकियां देने वालों पर फूटा गुस्सा

एकता कपूर ने 'XXX 2' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, रेप धमकियां देने वालों पर फूटा गुस्सा

Jun 07, 2020
01:54 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड और टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज 'XXX 2' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन्स को लेकर एकता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें काफी धमकियां भी दी जा रही हैं। हालांकि, अब एकता ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है। शोभा डे के साथ बातचीत में एकता ने अपना गुस्सा जाहिर किया।

माफी

हम मांफी मांगने के लिए तैयार- एकता

एकता ने कहा, "हम भारतीय सेना का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी सुरक्षा में उनका बड़ा योगदान है। अगर कोई प्रमाणिक सैन्य संस्थान हमें माफी मांगने के लिए कहता है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।" एकता ने आगे कहा, "मुझे सबसे ज्यादा साइबर बुलिंग ने परेशान किया। एक सज्जन (हिन्दुस्तानी भाऊ) जो खुद को देशभक्त मानते हैं। उन्होंने मेरे और मेरी मां के साथ बुरा बर्ताव किया। खुलेआम मुझे रेप की धमकियां दी जा रही हैं।"

शिकायत

हिन्दुस्तानी भाऊ ने दर्ज करवाई थी शिकायत

गौरतलब है कि पिछले ही दिनों 'बिग बॉस 13' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुके हिन्दुस्तानी भाऊ ने 'XXX 2' में आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने की वजह से एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ही यह मामला सामने आया। इसी के बाद से एकता को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और धमकियों का शिकार होना पड़ रहा है।

जानकारी

हटाए गए आपत्तिजनक सीन्स

बता दें कि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद सीरीज में पहले इन सीन्स को ब्लर किया गया। इसके बाद भी जब यूजर्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मेकर्स ने इन सीन्स हटाना ही बेहतर समझा।

विवाद

जानिए क्या है पूरा मामला?

एकता कपूर की वेब सीरीज 'XXX 2' में एक सीन में अभिनेत्री अदीति कोहली ने काफी बोल्ड सीन्स दिए हैं। इसमें दिखाया गया है कि उसका पति जो सेना में जवान है जब सीमा पर देश की सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में वह अपने बॉयफ्रेंड को घर बुलाती है। सिर्फ इतना ही नहीं वह उसे अपने पति की सैन्य वर्दी पहनाती हैं और इंटीमेट होने के दौरान उसे फाड़ देती है।

मनोरंजन

लंबे वक्त से मनोरंजन कर रही हैं एकता

एकता लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं। उन्होंने अपने करियर में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन' जैसे कई सुपरहिट शोज बनाए हैं। इसके अलावा वह 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'कृष्णा कॉटेज' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों का भी निर्माण कर चुकी हैं। वहीं 'बारिश', 'गंदी बात' और 'कहने को हमसफर हैं' जैसी वेब सीरीज वह दर्शकों के सामने पेश कर चुकी हैं।