Page Loader
हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने कर ली शादी, सोशल मीडिया पर पत्नी संग शेयर की तस्वीरें

हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने कर ली शादी, सोशल मीडिया पर पत्नी संग शेयर की तस्वीरें

Aug 19, 2019
07:22 pm

क्या है खबर?

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के फैन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ये खबर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर है। दरअसल, ड्वेन ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लॉरेन हशियन से शादी कर ली है। ड्वेन ने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। अपने फैन्स के लिए ड्वेन ने शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ड्वेन और लॉरेन दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।

वेडिंग

इंस्टाग्राम पर ड्वेन ने अपनी और लॉरेन की तस्वीरें की शेयर

ड्वेन ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को अपनी और लॉरेन की तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में ड्वेन, सफेद शर्ट और ट्राउसर पहने दिख रहे हैं। उनके गले में फूलों की माला भी नजर आ रही है। वहीं, लॉरेन सफेद रंग का प्यारा सा गाउन पहने दिख रही है। तस्वीरों में लॉरेन काफी खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों के कैप्शन में ड्वेन ने लिखा कि 18 तारीख को हवाई में उन्होंने लॉरेन संग वी डू कह दिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

ड्वेन और लॉरेन की शादी की तस्वीरें

रिश्ता

लगभग 12 सालों से ड्वेन और लॉरेन एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

जानकारी के लिए बता दें कि लॉरेन, सिंगर और सान्ग राइटर हैं। जहां ड्वेन की उम्र 47 साल है तो वहीं, लॉरेन 35 साल की है। दोनों पहली मुलाकात साल 2006 में हुई थी। उस समय ड्वेन, 'द गेमप्लान' की शूटिंग कर रहे थे। इसके बाद साल 2007 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ड्वेन-लॉरेन की दो लड़कियां (जैसमीन और टियाना गिया) भी हैं। ड्वेन की पहली पत्नी से डेनी ग्रेसिया से भी एक बेटी है।

रेस्लिंग

2016 में 'द रॉक' ने लड़ा था आखिरी मैच

जानकारी के लिए बता दें कि ड्वेन, 'द रॉक' नाम से भी मशहूर हैं। हॉलीवुड में आने से पहले ड्वेन, डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में रेस्लिंग करते नजर आते थे। ड्वेन का आखिरी मैच 2016 में हुआ रेसलिंगमेनिया 32 था। इसमें उन्होंने वॉट ब्रदर्स के एरिक रोवान को हराया था। ड्वेन के सन्यास की खबरों ने WWE फैन्स प्रेमियों को काफी निराश किया था। वहीं, ड्वेन ने भविष्य में WWE में वापसी की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया है।

जानकारी

इसी महीने रिलीज़ हुई है ड्वेन की 'हॉब्स एंड शॉ'

वर्क फ्रंट की बात करें तो इसी महीने, ड्वेन की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ' रिलीज़ हुई। 'हॉब्स एंड शॉ', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी की स्पिन ऑफ फिल्म है। इसमें ड्वेन जॉनसन, जेसन स्टेथम, इड्रिस एल्ब और वेनेसा किर्बी अहम किरदारों में थे।