'डंकी' से 'द केरल स्टोरी' तक, OTT पर इस हफ्ते लें इन फिल्मों का मजा
हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर दर्शकों के लिए कुछ नया आता है। हालांकि, फरवरी के तीसरे हफ्ते में सिनेमाघर में तो कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है, लेकिन OTT पर जरूर धमाका होने वाला है। मतलब समझ लीजिए कि घर के अंदर ही आपके लिए मनाेरंजन का पिटारा खुल चुका है। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और 'द केरल स्टोरी' जैसी चर्चित फिल्मों का अब आप OTT पर लुत्फ उठा पाएंगे।
'डंकी'
'डंकी' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका नहीं मचाया, लेकिन इसकी कहानी को दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया। फिल्म देखने के कई कारण हैं। एक तो इसके जरिए निर्देशक राजकुमार हिरानी और शाहरुख पहली बार साथ आए हैं। दूसरा शाहरुख को पहली बार पर्दे पर अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ इश्क फरमाते देखा गया है, वहीं विक्की कौशल और बोमन ईरानी जैसी बेहतरीन कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।
'द केरल स्टोरी'
अभिनेत्री अदा शर्मा पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब उनकी फिल्म '1920' रिलीज हुई थी, लेकिन उसके बाद से सालों बाद अब जाकर उन्हें 'द केरल स्टोरी' के रूप में पहली ऐसी फिल्म मिली, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। विपुल शाह ने इस फिल्म का निर्माण किया। फिल्म को लेकर देशभर में खूब विवाद हुआ, लेकिन विरोध के बावजूद यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यह फिल्म 16 फरवरी काे ZEE5 पर आ रही है।
'सालार'
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' ने यूं तो पहले ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे दी थी, लेकिन इस फिल्म को अभी तक तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में देख सकते थे। अब हिंदी पट्टी के दर्शक भी इसका लुत्फ उठा पाएंगे। 'सालार' हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर नहीं, बल्कि डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। 16 फरवरी से फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू होगी।
'कुछ खट्टा हो जाए'
मशहूर गायक गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू कर रहे हैं। यह अपने टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में थी। फिल्म का ट्रेलर सामने के बाद से इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया। रंधावा के साथ फिल्म में अभिनेत्री सई मांजरेकर और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'कुछ खट्टा हो जाए' की शूटिंग आगरा में हुई है। यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'लव स्टोरियां'
करण जौहर 'लव स्टोरियां' नाम की एक वेब सीरीज लेकर आए हैं, जिसमें 6 असल कहानियां दिखाई गई हैं। सच्ची मोहब्बत की सच्ची कहानियाें को समीक्षकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली हैं। यह सीरीज 14 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है।